मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

NCC कैडेट का गृह मंत्री बाला बच्चन के बंगले पर धरना-प्रदर्शन, पुलिस ने भगाया - पुलिस भर्ती में 15 फीसदी आरक्षण की मांग,

सेना की तरह पुलिस भर्ती में 15 फीसदी आरक्षण की मांग के साथ एनसीसी कैडेट ने गृहमंत्री बाला बच्चन के बंगले के बाहर धरना दिया. बाला बच्चन और एनसीसी कैडेट की बातचीत के बाद पुलिस ने उन्हें केस दर्ज करने की धमकी देकर वहां से जबरन भगाया.

फोटो

By

Published : Jul 22, 2019, 3:05 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के एनसीसी कैडेट अपनी मांगों को लेकर गृहमंत्री बाला बच्चन के बंगले के बाहर धरने पर बैठ गए. उनकी मांग है कि सेना की तरह पुलिस भर्ती में 15 उन्हें फीसदी आरक्षण दिया जाए. उनका यह भी कहना है कि वह लंबे समय से इसकी मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार के द्वारा उन्हें आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं मिला.

काफी देर के प्रदर्शन के बाद गृहमंत्री बाला बच्चन एनसीसी कैडेट से मिलने पहुंचे. उन्होंने सभी को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों के संबंध में वे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से चर्चा करेंगे, हालांकि बाला बच्चन के आश्वासन पर एनसीसी कैडेट नाखुश दिखे.

NCC कैडेट्स ने गृह मंत्री बाला बच्चन के बंगले पर दिया धरना
एनसीसी कैडेट्स का कहना है कि उन्हें जब तक लिखित में आश्वासन नहीं दिया जाता, तब तक वे धरने पर रहेंगे. गृहमंत्री ने कहा कि ये फैसला उन्हें अकेले नहीं बल्कि पूरी सरकार को लेना है, इसलिए चर्चा के बाद ही फैसला लिया जाएगा. गृह मंत्री से मुलाकात के बाद धरने पर बैठे एनसीसी कैडेट को पुलिस ने जबरन वहां से हटा दिया. पुलिस ने एनसीसी कैडेट को धमकी देते हुए कहा कि अगर यहां से नहीं हटेंगे, तो केस दर्ज कर दिया जाएगा. जिसके बाद एनसीसी कैडेट डरकर वहां से चले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details