बालाघाट। जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर कहर ढाया है. नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. नक्सलियों ने युवक की आंख पर पट्टी बांधकर उसकी कनपटी पर गोली मार दी. साथ ही शव के पास पर्चे भी फेंक दिए, जिनमें लिखा था कि जनता को परेशान करने वालों और मुखबिरों का यही हाल होगा. इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई.
नक्सलियों का आतंक, कनपटी पर गोली मारकर युवक की हत्या
घटना बिठली पुलिस के पास के गांव की है. नक्सलियों ने पुलिस चौकी से महज 5 किलोमीटर दूर इस वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि मंगलवार रात आठ बजे करीब 10 हथियारबंद नक्सली भागचंद अरमो के घर आए. नक्सलियों ने उसके घर को घेर लिया. उस वक्त भागचंद खान खा रहे थे. नक्सली उसके घर में घुसे. खाना खाते समय ही भागचंद को नक्सलियों ने उठाया और हाथ बांधकर गांव के बाहर ले गए. युवक भागचंद की आंख पर पट्टी बांध दी और फिर उसकी कनपटी पर गोली मार दी.