मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

National Student Parliament 2022: देश के 12वें भारतीय छात्र संसद में एमपी के छात्रों का होगा जलवा, जाने क्या है तैयारी - Student Parliament 2022 know the preparations

पुणे में 15 से 17 सितंबर तक भारतीय छात्र संसद के 12वें संस्करण का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें देशभर से विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज युवा समेत 10 हजार से अधिक छात्र भाग लेंगे. इस संसद में मध्य प्रदेश के युवा भी शामिल होंगे. शिक्षित युवाओं को राजनीतिक में आगे लाने के उद्देश्य से आयोजित इस संसद में सभी राजनीतिक दल, विचारधाराओं के लोग शामिल होकर मुद्दों पर सार्थक चर्चा करते है. MP youth join Indian Student Parliament, MP youth going Pune, 12th Indian Student Parliament, Bharatiya Chhatra Sansad 2022

bharatiya chhatra sansad mp
भारतीय छात्र संसद मध्य प्रदेश

By

Published : Sep 7, 2022, 5:32 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 5:48 PM IST

भोपाल। भारतीय छात्र संसद के 12वें संस्करण का आयोजन इस वर्ष पुणे में किया जा रहा है. 15 से 17 सितंबर तक चलने वाली छात्र संसद में बड़ी संख्या में मध्य प्रदेश के युवा भी शामिल होंगे. जिनका रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. इसमें विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज युवा समेत 10 हजार से अधिक छात्र भाग लेंगे. 3 दिवसीय इस छात्र संसद का आयोजन भारतीय छात्र संसद फाउंडेशन और केंद्रीय खेल एंव युवा कल्याण मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है. Bharatiya Chhatra Sansad 2022, MP student

राजनीति में भविष्य की तलाश: भारतीय छात्र संसद की मध्य प्रदेश कोऑर्डिनेटर शायना कुरैशी ने कहा कि भारत देश में राजनीति के क्षेत्र में बहुत से युवा आगे आ रहे हैं और उन युवाओं को राजनीति में आने का भारतीय छात्र संसद के माध्यम से बड़ा मंच मिलता है. ऐसे में युवा अपने सपने को साकार भी कर सकते हैं. कुरैशी ने बताया कि, 12वीं भारतीय छात्र संसद कोथरूड पुणे मे होगी. 3 दिवसीय भारतीय छात्र संसद मे भारत सरकार के कानून और न्याय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल सहित कई केंद्रीय मंत्री, राज्यसभा सांसद, अलग अलग राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय प्रवक्ता, राजनीतिक, सामाजिक, मीडिया, अभिनय, उद्योग, कानून, आध्यात्मिक व खेल क्षेत्र के अनेक दिग्गज युवा शामिल होंगे. छात्र संसद में भाषण स्वतंत्रता, वंशवाद, भारतीय मीडिया ,समान नागरिकता संहिता जैसे विषयो पर चर्चा होगी. MP youth join Indian Student Parliament, MP youth going Pune

वर्चुअल शामिल होंगे छात्र:कोऑर्डिनेटर शायना कुरैशी ने बताया कि, 15 से 17 सितंबर तक चलने वाली इस छात्र संसद में देशभर से हजारों छात्र वर्चुअल माध्यम से भी जुड़ेंगे. जिसमें 29 राज्यों के 450 से अधिक कॉलेजों के छात्र राजनीतिक और सामाजिक विषयों पर चर्चा करेंगे. साथ ही कई पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे. बता दें कि शिक्षित युवाओं को राजनीतिक में आगे लाने के उद्देश्य से छात्र संसद का आयोजन किया जाता है. जिसमें सभी राजनीतिक दल, विचारधाराओं के लोग शामिल होकर मुद्दों पर सार्थक चर्चा करते है. Bharatiya Chhatra Sansad pune

Last Updated : Sep 7, 2022, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details