भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (MP CM Shivraj) ने राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर मध्यप्रदेश हिंदी भाषा के साहित्यकारों और कलाकारों को 5 राष्ट्रीय सम्मानों से अलंकृत करेंगे. इस दौरान संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर उपस्थित रहेंगी. संस्कृति विभाग द्वारा रविंद्र भवन में 14 सितंबर, बुधवार को शाम 7 बजे हिंदी भाषा सम्मान अलंकरण एवं कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. समारोह में सूचना प्रौद्योगिकी सम्मान, निर्मल वर्मा सम्मान, फादर कामिल बुल्के सम्मान, गुणाकर मुले सम्मान एवं हिन्दी सेवा सम्मान दिए जाएंगे. इन सभी राष्ट्रीय सम्मानों के अंतर्गत प्रत्येक सम्मानित को एक-एक लाख रुपये की सम्मान राशि, सम्मान पट्टिका एवं शॉल-श्रीफल दिया जाएगा. (National Hindi Day MP) (Rabindra Bhavan Kavi Sammelan) (Hindi Diwas 2022)
अलंकरण के बाद कवि सम्मेलन: संस्कृति विभाग द्वारा रविंद्र भवन में 14 सितंबर, बुधवार को शाम 7 बजे हिंदी भाषा सम्मान अलंकरण एवं कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. समारोह में सूचना प्रौद्योगिकी सम्मान, निर्मल वर्मा सम्मान, फादर कामिल बुल्के सम्मान, गुणाकर मुले सम्मान एवं हिन्दी सेवा सम्मान दिए जाएंगे. इन सभी राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित प्रत्येक को एक-एक लाख रुपये की सम्मान राशि, सम्मान पट्टिका एवं शॉल-श्रीफल दिया जाएगा.अलंकरण के बाद कवि सम्मेलन में अशोक चक्रधर, नई दिल्ली, सुश्री काले, नई दिल्ली, डाॅ. विनय विश्वास, दिल्ली, विष्णु सक्सेना, अलीगढ़ और मधु मोहिनी उपाध्याय नोएडा अपनी-अपनी कविताओं से हिन्दी के इस समागम में साहित्यिक रंग बिखेरेंगे. समारोह में सभी साहित्य और कला प्रेमी सादर आमंत्रित है. प्रवेश निःशुल्क रहेगा.