भोपाल।मध्यप्रदेश सरकार के मॉल में महिलाओं के लिए शराब के आउटलेट पर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है. मिश्रा ने कहा पिछले कुछ महीनों में सरकार सिर्फ और सिर्फ शराब और शबाब पर केंद्रित हो गई है. ये सरकार सलमान और जैकलीन के आस-पास घूमती नजर आ रही है जैसे जैकलीन सरकार का जैक हो.
मध्यप्रदेश में सरकार मॉल में आउटलेट्स से पहले शराब की प्रमुख दुकानों के साथ उप दुकान खोलने की बात कर रही थी और उसके बाद अब शॉपिंग मॉल में महिलाओं के लिए शराब के आउटलेट्स खोलने को लेकर भी विचार कर रही है. पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि ये सरकार सिर्फ शराब और शबाब पर केंद्रित हो गई है. किसानों के लिए नहीं सोच रही है, प्रदेश में महिला अपराध बढ़ रहे हैं. युवा बेरोजगार हैं लेकिन सरकार उनकी नहीं सुन रही सिर्फ शराब और शबाब में डूबी है.