मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

चीन में बारिश होती है तो हिंदुस्तान में छाता खोल लेते हैं राहुल गांधी, राफेल से हैं पीड़ितः नरोत्तम मिश्रा - राहुल गांधी ने राफेल पर किया ट्वीट

राफेल विमान भारत आने के बाद से बीजेपी के नेता लगातार राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राफेल पर पूरा देश गर्व कर रहा है. लेकिन राहुल गांधी राफेल के आने से पीड़ित हो गए हैं. ये लोग हमेशा देश को तोड़ने की राजनीति करते हैं.

bhopal news
नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री

By

Published : Jul 30, 2020, 12:20 PM IST

भोपाल।गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राफेल, कोरोना समेत कई मुद्दों पर एक के बाद एक चार ट्वीट किए. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लिखा कि कांग्रेस ने हमेशा समाज को विभाजित करने की कोशिश की है और बीजेपी भारत को एकजुट और अंखड रखना चाहती है. वन नेशन वन एजुकेशन उसी दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है.

नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री

नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि राफेल की गर्जना पर पूरा देश गर्व कर रहा है. यह राहुल गांधी की पीड़ा है. जिस चीज पर देश गर्व करता है उससे वह पीड़ित हो जाते हैं. वे कम्युनिस्टों की विचारधारा से प्रेरित हैं. यदि चीन में बारिश होती है तो वे हिंदुस्तान में छाता खोल लेते हैं. उन्होंने कहा कि जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है तब से ही वे लगातार थ्री लेयर गमछे का इस्तेमाल कर रहा हैं. नरोत्तम ने कहा कि वो कांग्रेस के नेताओं से प्रार्थना करते है कि वो कुछ रूपए गरीबों को बांट दें. उन्होंने कहा कि वो पूरी तरह से गाइड लाइन का पालन करने की कोशिश करते हैं, करते थे और करते रहेंगे.

गृहमंत्री ने कहा किल कोरोना अभियान का लक्ष्य है कि भोपाल में कोरोना से संक्रमित एक-एक व्यक्ति की पहचान करने की है. इसलिए आज से भोपाल में रोजाना ढाई हजार टेस्ट किए जाएंगे. प्रत्येक व्यक्ति को टेस्ट कर भोपाल को कोरोना मुक्त करें यही सरकार की मंशा है. सरकार कोरोना पर पूरी तरह गंभीर है और लगातार इस दिशा में काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details