मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर कसा तंज, कहा-'भाई की सरकार ने भाई को भेजा वनवास पर' - नरोत्तम मिश्रा ने साधा दिग्विजय सिंह पर निशाना

कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने सीएम कमलनाथ से चाचौड़ा को जिला बनाने के लिए पैदल यात्रा निकाली. लक्ष्मण सिंह की इस यात्रा के जरिए बीजेपी लगातार पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और सीएम कमलनाथ पर निशाना साध रही है.

narottam mishra
नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मंत्री

By

Published : Jan 8, 2020, 2:59 PM IST

भोपाल। कांग्रेस विधायक और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह अपनी ही सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं. लक्ष्मण सिंह ने उनके विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले चाचौड़ा को जिला बनाने की मांग करते हुए पैदल यात्रा निकाली. उनकी इस यात्रा को निशाना बनाकर बीजेपी कमलनाथ सरकार पर तंज कस रही है.

नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मंत्री


पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सतयुग में लक्ष्मण अपने भाई राम के लिए वनवास गए थे. लेकिन मध्य प्रदेश में इस बार लक्ष्मण को भाई के प्रभाव वाली सरकार ने वनवास भेज दिया है. जिन्हे संजीवनी बूटी देनी है, वही अपने भाई पर मारक शक्ति चला रहे हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एक तरफ तो प्रदेश सरकार के मंत्री कहते हैं सरकार पर्दे के पीछे से दिग्विजय सिंह ही चला रहे हैं. तो फिर वह कैसी सरकार चला रहे हैं जो अपने भाई की मांग को ही पूरा नहीं कर पा रहे हैं.


लक्ष्मण सिंह ने दिया था दिग्विजय सिंह के बंगले के सामने धरना
बता दें कि कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह लंबे समय से चाचौड़ा को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं. जिसके चलते वे एक बार अपने समर्थकों के साथ अपने भाई और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बंगले के सामने भी धरना दे चुके हैं. जबकि वे अपनी मांग सीएम कमलनाथ के सामने भी रख चुके हैं.


इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी इस बारे में चर्चा कर चुके हैं मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी कई बार चाचौड़ा को जिला बनाने की मांग कर चुके हैं. ऐसे में एक बार फिर लक्ष्मण सिंह ने चाचौड़ा को जिला बनाने के लिए पैदल यात्रा निकाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details