मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस पर नरोत्तम मिश्रा का तंज, 'महज अंदाज से कहता है जीना होगा, जहर देते हैं, और कहते हैं पीना होगा'

नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस में रहने वाले को जहर पीना होता है. यहां किसी की नहीं चलती, यहां केवल एक परिवार की चलती है, लेकिन जल्द ही कांग्रेस में तूफान आने वाला है'.

home minister
नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री

By

Published : Aug 26, 2020, 3:09 PM IST

भोपाल।कांग्रेस वर्किंग कमेटी में मचे घमासान पर बीजेपी अब हमलावर नजर आ रही है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा और वीरप्पा मोइली के ट्वीट पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि, अगर देश की राजनीति ट्वीट से चलने लगी, तो फिर क्या होगा.

नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, विवेक तन्खा, वीरप्पा मोइली बोल रहे हैं, हम बागी नहीं बदलाव के पक्षधर हैं. कपिल सिब्बल बोल रहे हैं, उनके लिए देश पहले हैं. समझ नहीं आ रहा कौन क्या बोल रहा है. कांग्रेस कहां जा रही है. शायराना अंदाज में कांग्रेस पर तंज कसते हुए नरोत्तम ने कहा, 'महज अंदाज से कहता है जीना होगा, जहर देते हैं और कहते हैं पीना होगा.

ट्विटर पर बनती है कांग्रेस की नीति

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, ट्विटर के माध्यम से कांग्रेस पार्टी की नीति बनाई जा रही है. तो समझ लीजिए उस पार्टी का हाल क्या होगा. लगता है गांधी विहीन कांग्रेस हुई जा रही है या कांग्रेस विहीन देश. अब तो हमारे भी कुछ समझ में नहीं आ रहा है. क्योंकि इस पार्टी में दिल्ली से लेकर मध्य प्रदेश तक सब जगह केवल तूफान मचा है, जल्दी ही यह तूफान मध्य प्रदेश भी आने वाला है, क्योंकि यहां एक ही नेता का राज है.

गोविंद सिंह को नहीं मिल रहा सम्मान

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक डॉ गोविंद सिंह को पार्टी में सम्मान नहीं मिलने की बात कही, उन्होंने कहा किस जब कांग्रेस की सरकार बनी थी. तब उन्हें अपने मन का विभाग नहीं मिला. अब नेता प्रतिपक्ष के पद के लिए नाम तो चला दियास लेकिन बनाया नहीं गया. इतने बड़े नेता का यू अपमान होता है कांग्रेस में. चंदेरी से कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह चौहान पर के अर्मायादित बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, यह उनकों शोभा नहीं देता. राजानीति में मर्यादा के तहत बात होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details