मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

रतलाम की घटना पर नरोत्तम मिश्रा ने साधा कमलनाथ सरकार पर निशाना, कहा-प्रदेश में केवल पैसों का खेल चल रहा है

रतलाम जिले में एक महिला के साथ गैंगरेप की घटना पर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह ठप्प हो चुकी है. क्योंकि हर केवल पैसों का खेल चल रहा है.

पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Oct 9, 2019, 2:04 PM IST

भोपाल। रतलाम में विवाहिता के साथ गैंगरेप की घटना पर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि क्राइम होना अलग बात है लेकिन इस तरह खतरनाक अंदाज में घटनाओं को अंजाम देना समाज में गलत मैसेज जाता है. उन्होंने कहा कि जब अधिकारी पैसा देकर पोस्टिंग करवाएंगे और वसूली पर ध्यान देंगे तो प्रदेश की कानून की व्यवस्था बिगड़ेगी.

रतलाम की घटना पर नरोत्तम मिश्रा ने साधा कमलनाथ सरकार पर निशाना

सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री ने कहा थानों की नीलामी हो रही है. इससे स्वभाविक है कि ऐसे जघन्य अपराध सामने आएंगे क्योंकि अपराधी पुलिस को पैसा देंगे और पुलिस ऊपर पैसे पहुंचाएगी तो स्वाभाविक है कि निचले स्तर की स्थिति बदतर हो जाएगी. प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है.

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि चाहे सतना की घटना और फिर चाहे भोपाल की घटना सब में प्रदेश सरकारी विफलता है. लगातार इस तरह ही की घटनाएं सामने आना सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालियां निशान खड़े करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details