भोपाल।राजधानी भोपाल में आज से शुरु हुई आरएसएस की बैठक में भाग लेने सरसंघचालक मोहन भागवत भी पहुंचे हैं. बैठक से पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ट्वीट ने सियासी बवाल मचा दिया है. दिग्विजय ने ट्वीट कर लिखा कि मोहन भागवत बीजेपी के नेताओं से उनके शिष्टाचार की गुप्त रिपोर्ट जरुर लें. दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया.
नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा दिग्विजय सिंह ने प्यारे मियां पर तो एक भी ट्वीट नहीं किया. दिग्विजय सिंह सिर्फ सवाल करते हैं जवाब नहीं देते. इसलिए उनके सवालों का जवाब देने का कोई अर्थ नहीं बनता. हां वे जरुर पहले अपने ही विधायक उमंग सिंघार के आरोपों का जवाब दें. फिर हम भी उनके आरोपों का जवाब दे देंगे. दिग्विजय सिंह केवल बातें करते हैं इसके अलावा कुछ नहीं.
पिछड़ा वर्ग विरोधी है कांग्रेस
वहीं OBC आरक्षण को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कांग्रेस हर बात को मुद्दा बनाती है. कांग्रेस पिछड़े वर्ग के साथ पॉलिटिकल पाखंड करती है. ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर कोर्ट से स्टे इन्हीं के कार्यकाल में मिला था. अगर कांग्रेस ओबीसी वर्ग की इतनी बड़ी हितेषी तो विधानसभा चुनाव के पहले अरुण यादव को पीसीसी चीफ के पद से क्यों हटा दिया. कांग्रेस को इसका जवाब देना चाहिए.
बीजेपी ने हमेशा दिया पिछड़ा वर्ग का साथ
नरोत्तम मिश्रा ने कहा बीजेपी हमेशा पिछड़ा वर्ग के साथ रही है. हमारी पार्टी में सभी वर्ग के नेताओं को स्थान दिया जाता है. बीजेपी ने पिछड़े नेता बाबूलाल गौर, उमा भारती, शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री बनाया. कांग्रेस ने आज तक किसी ओबीसी वर्ग के नेता को मुख्यमंत्री नहीं बनाया है. कांग्रेस केवल मुद्दे उठाती है. इससे ज्यादा कुछ नहीं.