मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

दिग्विजय पर बोले नरोत्तम मिश्रा, 'उनकी बातों पर ध्यान देने की नहीं जरूरत', गोविंद सिंह को बताया बड़ा भाई - मध्यप्रदेश उपचुनाव

दिग्विजय सिंह के संघ पर बयान देने के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा है कि उनकी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए.

Home Minister Narottam Mishra
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Aug 26, 2020, 1:57 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और देश के प्रति उनके नजरिए को लेकर कहा कि उनके नजरिए को सभी जानते हैं, इसलिए उनकी बातों का कोई अर्थ नहीं है.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

नरोत्तम मिश्रा ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि दिग्विजय सिंह का संघ और देश के प्रति क्या नजरिया है और संघ का देश के प्रति क्या नजरिया है,‌ ये सभी‌ जानते‌ और‌ समझते हैं. ‌इसलिए दिग्विजय की‌ बातों का‌ कोई अर्थ‌ नहीं है.

गृह मंत्री ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि गोविंद सिंह मेरे बड़े भाई और मित्र हैं. कांग्रेस में उनकी उपेक्षा सदा से होती रही है. चाहे विभाग देने की बात हो या नेता प्रतिपक्ष बनाने की. कांग्रेस उनके साथ ‘यूज एंड थ्रो की नीति अपनाती है. मेरी सहानुभूति गोविंद सिंह जी के साथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details