भोपाल।राम मंदिर के शिलान्यास के बाद बीजेपी उत्साहित नजर आ रही है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पिछले साल पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का काम बीजेपी सरकार ने किया था. इस साल पांच अगस्त को राम मंदिर की शुरुआत की है. हमारी पार्टी जो कहती है वह करती है.
गृहमंत्री ने कहा कि हमने कहा था कि एक देश में दो विधान दो प्रधान नहीं चलेंगे. आज भारत और कश्मीर का संविधान एक है. वही ट्रिपल तलाक और राम मंदिर बनाने को लेकर भी बीजेपी सरकार ने जो वादा किया था उसे पूरा किया है. बीजेपी जितने फैसले लेती है वह राष्ट्रहित के हित में लेती है.