भोपाल। पांच राफेललड़ाकू विमान आज फ्रांस से भारत पहुंच रहे हैं, लेकिन राफेल पर राजनीतिक बयानबाजी जारी है. दिग्विजय सिंह ने राफेल पर सरकार को घेरते हुए ट्वीट कर पूछा था कि अब तो राफेल की कीमत सरकार को बतानी चाहिए. दिग्विज सिंह पर पलटवार करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा हिंदुस्तान का आसमान राफेल की गर्जना से गूंजेगा और देश का सम्मान बढ़ेगा. लेकिन राफेल के आने से तीन जगह मायूसी छाएगी पाकिस्तान, चीन और जो लोग सुबह से ही ट्वीट करने में लग जाते हैं.
गृह मंत्री ने कहा कि इन लोगों को तो भारत छोड़ दूसरे देश की नागरिकता ले लेनी चाहिए. आज भारत के लिए गौरव की बात है, लेकिन कांग्रेस इस पर भी सवाल उठा रही है, सेना के मनोबल को गिराने का काम कर रही है. लगातार झूठ बोलने की कोशिश में लगी है, राफेल को लेकर तमाम रिपोर्ट आ चुकी है, फिर भी कांग्रेस अपनी हरकत से बाज नहीं आ रही है. एक राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर कांग्रेस का इस तरह का काम चिंता जनक है.