मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कर्ज तो माफ किया नहीं, किसानों की मौत पर सियासत जरुर कर रही है कांग्रेसः नरोत्तम मिश्रा

नरोत्तम मिश्रा ने किसान कर्जमाफी के मुद्दे पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस किसानों का कर्जमाफ नहीं कर पाई. वह कांग्रेस आज किसानों की मौत पर सियासत कर रही है. लेकिन यह सबको पता है कि कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है.

bhopal news
नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री

By

Published : Sep 7, 2020, 2:52 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले अब किसानों पर सियासत हो रही है. कांग्रेस लगातार किसानों के मुद्दे पर लगातार बीजेपी को घेर रही है. अब नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस दस दिनों में किसानों का कर्जा माफ कर रही थी. वह आज किसानों की मौत पर सियासत कर रही है.

नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जवाब देते हुए कहा कि मौत कोई भी हो वह दुखद होती है. लेकिन मौत के ऊपर राजनीति उससे उससे भी ज्यादा पीड़ादायक है. कांग्रेस ने किसानों को 10 दिन में दो लाख का कर्जा माफ करने का सपना दिखाया. कांग्रेस नेताओं को किसानों की मौत से पहले इस बात इस पर ट्वीट करना चाहिए कि राहुल गांधी ने झूठ कहा है. किसान को दुख देना इस हाल में लाना और राजनीति करना यह दुखद है. यह पूरा काम कांग्रेस ने किया है.

डूबता जहाज है कांग्रेस

नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि कमलनाथ किसानों का दो से चार हजार का कर्जा माफ कर सर पर सेहरा बांध रहे हैं. कांग्रेस की में नीति, नीयत और नेता तीनों ठीक नहीं है. आज के दौरा में कांग्रेस डूबता जहाज है. जिसकी सवारी कोई नहीं करना चाहता है. कांग्रेस को देश से कोई मतलब नहीं है वह केवल अपनी राजनीति चमकाने के लिए कुछ भी कर रही है.

उपचुनाव में होगी बीजेपी की जीत

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बीजेपी उपचुनाव के लिए तैयार है. हम हमेशा प्रदेश के विकास के मुद्दे पर काम करते हैं. बीजेपी इस मुश्किल दौर में किसानों के साथ खड़ी है. इसलिए उपचुनाव में प्रदेश की जनता और किसान ही हमे जीत दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि उपचुनाव के लिए पूरी पार्टी ताकत से लड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details