भोपाल।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में वल्लभ भवन दलालों का अड्डा बन गया था. आरिफ मसूद की वक्फ बोर्ड में नियुक्ति के मामले में आरिफ अकील कोर्ट जा रहे हैं, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दोनों आरिफ हैं. सब बैठकर हल निकाल लेंगे. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर कहा कि गांधी परिवार से कोई आएगा तो सभी जाएंगे मजबूरी है. कमलनाथ इस यात्रा में भी पैदल चलते नजर नहीं आएंगे. उम्र का तकाजा है और दिग्विजय सिंह जिसको चाहेंगे उसका नाम सूची में जोड़ा जाएगा. क्योंकि यात्रा के प्रभारी वही हैं.
शबाना आजमी और नसरुद्दीन शाह हैं टुकडे-टुकड़े गैंग के एजेंट:गृह मंत्री नेशबाना आजमी ने गुजरात सरकार के कार्यकाल को लेकर सवाल खड़े किए हैं.गृह मंत्री ने कहा कि "शबाना आजमी, नसीरुद्दीन शाह जैसे लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल के एजेंट है जो सिर्फ भाजपा शासित राज्यों में हुई घटनाओं पर ही हल्ला मचाते हैं, जबकि कांग्रेस शासित राजस्थान में कन्हैया लाल और झारखंड में बेटी की हत्या पर एक शब्द नहीं बोला. राजस्थान और झारखंड जैसी घटनाओं पर विपक्ष मौन रहती है. अब ऐसे लोगों की कलई खुल चुकी हैं."