मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Congress Hidden Agenda: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस पर तंज, कहा- हिन्दुओं को अपमानित करना कांग्रेस का एजेंडा - hindu vs muslim war in mp

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेर पर हिन्दुओं की भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया (congress humiliates Hindus). उन्होने कहा कि देश के हिंदुओं को अपमानित करना कांग्रेस का हिडेन एजेंडा (Congress Hidden Agenda) है और इसके बारे में बीजेपी सभी को बताएगी.

narottam mishra on congress anti hindu agenda
नरोत्तम मिश्रा का बयान कांग्रेस का हिन्दू विरोधी एजेंडा

By

Published : Jan 19, 2022, 2:25 PM IST

भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा में जुबानी जंग छिड़ी रहती है. बुधवार को (Narottam Mishra Congress statement) नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पंजाब को उड़ता पंजाब बना दिया है. वहीं कांग्रेस के हिडेन एजेंडा के बारे में भी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस और उनके नेताओं का एक ही काम है कैसे हिन्दुओं को अपमानित किया जाए. इसके लिए कांग्रेस पार्टी नए नए हथकंड़े अपनाती है. कभी राम को एक काल्पनिक पात्र बताना तो राहुल गांधी का हिंदू और हिंदुत्व के बारे में बोलना, ये बयान कांग्रेस के हिडेन एजेंडे का राज फाश करती है.

कांग्रेस का हिन्दू विरोधी एजेंडा

क्या है कांग्रेस का हिडेन एजेंडा!

तौकीर रजा के उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को समर्थन पर गृह मंत्री ने कहा कि ये कांग्रेस के अपमान वाले हिडेन एजेंडा (Congress Hidden Agenda) का हिस्सा है. हिंदुओ को विभाजित करना यह कांग्रेस के DNA में शुरू से शामिल है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूछे गए सवालों पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, सलमान खुर्शीद ने भी अपने बयान में हिंदुत्व की तुलना ISIS से की थी. वहीं बोको हराम जैसे आतंकी संगठनों से लेकर राशिद अल्वी का जय श्री राम कहने वालों को राक्षस बताना कांग्रेस के मंसूबों को जाहिर करती है. (Congress humiliates Hindus)

घर-घर चलो अभियान पर नरोत्तम का कांग्रेस पर वार

कांग्रेस के घर-घर चलो अभियान को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि इस अभियान ने कांग्रेस को घर बैठा दिया है. अभियान ऐसा चला कि कांग्रेस के 29 विधायक पार्टी छोड़ कर चले गए. कमलनाथ द्वारा चलाई जा रहे इस अभियान ने कांग्रेस को डूबा दिया है.

कांग्रेस ने पंजाब को बनाया उड़ता पंजाब

अब जब शराब सस्ती हो गई है, तो कांग्रेस इसका विरोध कर रही है. ये वही कांग्रेस है जो एक समय महिलाओं को अलग से शराब दुकान खोल कर दे रही थी, और शराब ऑनलाइन घर पहुंचाने का काम कर रही थी. जहां-जहां कांग्रेस की सरकार है वहां शराब की क्या हालत है यह किसी से छुपा नहीं है. शराब की वजह से कांग्रेस ने पंजाब को उड़ता पंजाब बना दिया.

एमपी में चाइनीज मांझा बेचने वालों पर बोले गृह मंत्री

कांग्रेस भाजपा पर यह आरोप लगा रही है की बीजेपी बस मुस्लिमों पर कार्रवाई करती है. इस आरोप पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जो अपराध में लिप्त होगा उन सब पर कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम. जो भी गलत करेगा सरकार उसके खिलाफ सख्त एक्शन लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details