भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा में जुबानी जंग छिड़ी रहती है. बुधवार को (Narottam Mishra Congress statement) नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पंजाब को उड़ता पंजाब बना दिया है. वहीं कांग्रेस के हिडेन एजेंडा के बारे में भी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस और उनके नेताओं का एक ही काम है कैसे हिन्दुओं को अपमानित किया जाए. इसके लिए कांग्रेस पार्टी नए नए हथकंड़े अपनाती है. कभी राम को एक काल्पनिक पात्र बताना तो राहुल गांधी का हिंदू और हिंदुत्व के बारे में बोलना, ये बयान कांग्रेस के हिडेन एजेंडे का राज फाश करती है.
क्या है कांग्रेस का हिडेन एजेंडा!
तौकीर रजा के उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को समर्थन पर गृह मंत्री ने कहा कि ये कांग्रेस के अपमान वाले हिडेन एजेंडा (Congress Hidden Agenda) का हिस्सा है. हिंदुओ को विभाजित करना यह कांग्रेस के DNA में शुरू से शामिल है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूछे गए सवालों पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, सलमान खुर्शीद ने भी अपने बयान में हिंदुत्व की तुलना ISIS से की थी. वहीं बोको हराम जैसे आतंकी संगठनों से लेकर राशिद अल्वी का जय श्री राम कहने वालों को राक्षस बताना कांग्रेस के मंसूबों को जाहिर करती है. (Congress humiliates Hindus)
घर-घर चलो अभियान पर नरोत्तम का कांग्रेस पर वार