भोपाल।कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मध्यप्रदेश दौरे पर रहेंगे. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर मध्य प्रदेश पहुंच रहे हैं, इसको लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, असल में मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा नहीं बल्कि पश्चाताप यात्रा होगी. क्योंकि राहुल गांधी ने पिछली बार कहा था कि 10 दिन में दो लाख तक का किसानों का कर्ज माफ हो जाएगा, नहीं तो मुख्यमंत्री बदल देंगे. 15 माह बीत गए पर कुछ नहीं हुआ. बेरोजगारी भत्ता के 4000 रुपए देने की बात की थी, एक को भी नहीं दिया. 15 महीने में एक भी नौकरियां नहीं निकाली गई. (Narottam Mishra Slams Rahul Gandhi)
एमपी में 25 किलोमीटर तक का पद यात्रा तय:राहुल गांधी 16 दिनों की यात्रा पर मध्य प्रदेश आ रहे हैं, वे एमपी में 25 किलोमीटर रोज पद यात्रा करेंगे. इसको लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि "स्वागत है उनका, पर यह पद यात्रा नहीं छल यात्रा है.पिछले विधानसभा चुनाव के समय उन्होंने मध्य प्रदेश के किसानों के साथ जो छल किया था और कहा था कि 10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ हो जाएगा नहीं तो मुख्यमंत्री बदल दूंगा. 15 महीने की सरकार में किसी भी किसान का कर्ज माफ नहीं हुआ." (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra in MP)
पद यात्रा की जानकारी:यात्रा कन्याकुमारी से 7 सितंबर से शुरू हो रही है. यह यात्रा 148 दिनों में 3500 किलोमीटर का मार्ग तय कर कश्मीर पहुंचेगी. यह महाराष्ट्र से एमपी के बुरहानपुर जिले में प्रवेश करेगी, यहां से खंडवा, इंदौर, उज्जैन होते हुए आगर मालवा जिले की सुसनेर विधानसभा से राजस्थान के कोटा जिले में जाएगी. यात्रा मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिहाज से अहम मानी जा रही है. यात्रा का इंचार्ज विधायक पीसी शर्मा और प्रभारी जीतू पटवारी को बनाया गया है. यात्रा के दौरान राहुल रिसॉर्ट या होटल में नहीं रुकेंगे. (MP Karam Dam)