मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बारामूला में शहीद हुए मनीष कारपेंटर को नरोत्तम मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि - Chief Minister Shivraj Singh Chauhan

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए मनीष कारपेंटर को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने श्रद्धांजलि दी है.

Home Minister Narottam Mishra
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Aug 26, 2020, 2:00 PM IST

Updated : Aug 26, 2020, 2:08 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए राजगढ़ जिले के खुजनेर के मनीष कारपेंटर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि प्रदेश की माटी के‌ लाल मनीष कारपेंटर आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए हैं. यह एक दुखद क्षण है.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद के आश्रितों को एक करोड़ की सम्मान निधि और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का ऐलान किया‌‌ है. सीएम ने शहीद मनीष कारपेंटर की प्रतिमा स्थापित करने का भी ऐलान किया है. इसके अलावा किसी संस्था का नाम शहीद के नाम पर किया जाएगा.

जम्मू कश्मीर के बारामूला के पास शुक्रवार को सैन्य संघर्ष में मनीष गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन बचाया नहीं जा सका. राजगढ़ जिले के खुजनेर में और मध्यप्रदेशवासियों को उन पर मनीष की शहादत पर गर्व है. दिसंबर 2019 में मनीष की शादी हुई थी. उनके पिता सिद्धनाथ और मां का नाम पुष्पा देवी है. मनीष के भाई हरीश भी सेना में कार्यरत हैं.

Last Updated : Aug 26, 2020, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details