भोपाल।कांग्रेस ने आज बीजेपी को जोर का झटका दिया है, ग्वालियर अंचल के बीजेपी के दिग्गज नेता सतीश सिंह सिकरवार ने कमलनाथ की मौजदूगी में कांग्रेस का दामन थाम लिया. हालांकि सिकरवार के कांग्रेस में जाने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये बीजेपी के लिए कोई झटका नहीं है. मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पिछले 15 सालों में पूर्ण बहुमत नहीं ला सकी. पिछले 15 महीनों में लंगड़ी सरकार चलाती रही. इसलिए अब कांग्रेस के पास नेता ही नहीं बचे हैं तो वह इस तरह की राजनीति कर रही है.
वहीं दिग्विजय सिंह के यूरिया की कालाबाजारी के आरोप पर मिश्रा ने कहा कि शायद उन्होंने अपने भाई के विजुअल और बयान नहीं देखे, जो कमलनाथ सरकार के दौरान सामने आए थे. उस समय लक्ष्मण सिंह खुद खाद की कालाबाजारी को लेकर ताला तोड़ने गए थे. दिग्विजय सिंह सिर्फ झूठ बोलने की ही खा रहे हैं. पूरी कांग्रेस पार्टी की यही स्थिति है. जिनके नेता सिर्फ ट्वीटर और टीवी पर दिखते हैं, लेकिन जनता के बीच कभी जाते ही नहीं हैं.