भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को घेरने के लिए जहां कांग्रेस का पांच सदस्यी दल आज दतिया का दौरा करने वाला है, तो वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पेन ड्राइव, ट्वीटर की पार्टी है, पहले पेन यानी दर्द दिया अब ड्राइव पर ले जा रहे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को कहा था कि जिन किसानों का कर्ज माफ हुआ है, उसका पूरा रिकॉर्ड पेन ड्राइव में है. गृह मंत्री नरोत्तम ने कहा है कि कांग्रेस 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ करने का वादा कर सत्ता में आयी थी, लेकिन 10 दिन के अंदर एक भी किसान का कर्ज माफ नहीं किया. किसी का भी 2 लाख का कर्ज माफ नहीं हुआ.