मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

किसान की मौत पर घड़ियाली आंसू बहा रही कांग्रेस, गरीबों के लिए खरीदा था सड़ा चावलः नरोत्तम मिश्रा - bhopal news

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह क्षेत्र में किसान की आत्महत्या को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर है, जिसका जवाब गृह मंत्री ने दिया है.

Home Minister Narottam Mishra
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Sep 3, 2020, 12:16 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले एक बार फिर किसानों के मुद्दे पर सियासत हो रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह क्षेत्र में किसान की आत्महत्या को लेकर सियासत गरमा गई है. विपक्ष के सवाल उठाने के बाद सत्ता पक्ष ने भी जवाबी हमला बोला है.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सीहोर में किसान की आत्महत्या के मामले में किसान के बेटे का बयान सामने आ चुका है. बेटे ने साफ तौर पर कहा था कि पिताजी का मन भटका हुआ था. इस मुद्दे पर कांग्रेस सियासत कर रही है. कांग्रेस क्रोकोडाइल आंसू बहा रही है. कांग्रेस के पास कुछ बताने के लिए नहीं है.

वहीं खराब चावल बांटने को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि ये चावल तो कांग्रेस ने ही खरीदा था. हमारी सरकार ने सड़ा हुआ चावल पकड़ा है. केंद्र में हमारी सरकार, राज्य में हमारी सरकार, कमलनाथ को माफी मांगना चाहिए. ये कांग्रेस नेता हर बात पर ट्वीट करते हैं. एक बार फिर ट्वीट कर दिया.

प्रदेश में उपचुनाव से पहले कई मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. प्रदेश में किसान आत्महत्या के मुद्दे के बाद, खराब चावल पर भी सियासत गरमाई हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details