भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले एक बार फिर किसानों के मुद्दे पर सियासत हो रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह क्षेत्र में किसान की आत्महत्या को लेकर सियासत गरमा गई है. विपक्ष के सवाल उठाने के बाद सत्ता पक्ष ने भी जवाबी हमला बोला है.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सीहोर में किसान की आत्महत्या के मामले में किसान के बेटे का बयान सामने आ चुका है. बेटे ने साफ तौर पर कहा था कि पिताजी का मन भटका हुआ था. इस मुद्दे पर कांग्रेस सियासत कर रही है. कांग्रेस क्रोकोडाइल आंसू बहा रही है. कांग्रेस के पास कुछ बताने के लिए नहीं है.