मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

चिरायु अस्पताल पहुंचे नरोत्तम मिश्रा और विश्वास सारंग, जाना सीएम शिवराज का हाल - सीएम शिवराज चिरायु अस्पताल में भर्ती

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग ने चिरायु अस्पताल पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्वास्थ्य की जानकारी ली. सीएम शिवराज के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से वो अस्पताल में भर्ती हैं. फिलहाल सीएम का स्वास्थ्य स्थिर है.

bhopal news
नरोत्तम मिश्रा और विश्वास सारंग

By

Published : Jul 27, 2020, 1:37 PM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण की वजह से राजधानी के चिरायु हॉस्पिटल में एडमिट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हाल जानने के लिए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग हॉस्पिटल पहुंचे. दोनों मंत्रियों ने हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ अजय गोयनका से मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेकर मुख्यमंत्री से मोबाइल पर चर्चा की.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि डॉक्टरों ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की हालत स्थिर है और कोरोना के कोई दूसरे संक्रमण फिलहाल उनमें दिखाई नहीं दिए हैं. डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी में लगे हैं. जबकि लगातार उनका चेकअप भी किया जा रहा है. फिलहाल सीएम का स्वास्थ्य स्थिर है.

गौरतलब है कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 25 जुलाई को चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि मुख्यमंत्री स्वस्थ हैं और हॉस्पिटल से ही समीक्षा बैठक कर रहे हैं. रविवार को उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना की समीक्षा बैठक की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details