मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP के मंत्री क्यों कर रहे हैं सीएम शिवराज जिंदाबाद बोलने से किनारा! Video ट्वीट कर कांग्रेस ने पूछा, आखिर माजरा क्या है - नरेंद्र सलूजा ने विधायक रामेश्वर शर्मा को बताया फोटोबाज नेता

नरेंद्र सलूजा ने मंत्री विश्व सारंग और शिवराज सिंह चौहान के रिश्ते पर सवाल उठाए हैं, कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मंत्री सारंग, शिवराज सिंह ज़िंदाबाद बोलने से बच क्यों रहे हैं. इसके अलावा सलूजा ने ने विधायक रामेश्वर शर्मा को फोटोबाज नेता बताया है. (narendra saluja raised question on visvas sarang)

narendra saluja raised question on shivraj singh chouhan
नरेंद्र सलूजा ने विश्व सारंग शिवराज सिंह चौहान के रिश्ते पर उठाया सवाल

By

Published : Jul 30, 2022, 10:13 AM IST

Updated : Jul 30, 2022, 10:40 AM IST

भोपाल।कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने आज एक ट्वीट करते हुए प्रदेश भाजपा पर तंज कसा है, दरअसल पंचायत चुनाव में 51 में से 40 सीट जीतने के बाद भाजपा का जश्न मनाने का एक वीडियो शेयर करते हुए सलूजा ने मध्य प्रदेश के चिकित्सा शित्रा मंत्री विश्वास सारंग और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रिश्ते पर प्रश्न खड़े किए हैं. (Narendra Saluja Raised Question on CM Shivraj)

क्या है मामला: पंचायत चुनाव में 51 सीटों के परिणाम घोषित हो चुके हैं, जिसमें भाजपा ने 40, कांग्रेस ने 10 और अन्य ने एक सीट हासिल की है. अपनी प्रचंड जीत को लेकर भाजपा में उत्साद का माहौल है. इसी पर चुटकी लेते हुए सलूजा ने कहा है कि, "ये मंत्री विश्वास सारंग जी, शिवराज सिंह ज़िंदाबाद बोलने से बच क्यों रहे हैं…?" दरअसल वीडियो में सभी बीजेपा नेता भाजपा ज़िंदाबाद के नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं विश्वास सारंग भारत माता की जय बोलते नजर आ रहे हैं.

विधायक रामेश्वर शर्मा को बताया फोटोबाज नेता:एक अन्य ट्वीट में सलूजी ने भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि, "ये ज़िम्मेदार पद पर रहे फोटो बाज नेता, पूर्व प्रोटेम स्पीकर, पहले तो एक महिला प्रतिनिधि को हाथों से धकिया कर मतदान केंद्र तक ले गये और अब फोटो के लिये उन्हें पकड़कर नीचे कर खुद मुखिया के पास, ऊपर खड़े हो गये… शर्म आती है ऐसे नेताओ की, ऐसी हरकतों पर." इसके अलावा उन्होंने कमल पटेल से पूछा है कि, "मंत्री जी, कौन थाली में छेद कर गया."

Last Updated : Jul 30, 2022, 10:40 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details