मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

पंचतत्व में विलीन हुए नंदकुमार चौहान, सांसद के नाम पर होगा मेडिकल कॉलेज

खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीडी शर्मा सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.

nandkumar-chauhan-cremated
पंचतत्व में विलीन हुए नंदकुमार चौहान

By

Published : Mar 3, 2021, 7:08 PM IST

बुराहनपुर। बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान आज पंचतत्व में विलीन हो गए. उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे. इसके बाद शाहपुर में शोक सभा हुई.

शोक सभा में सीएम ने की घोषणा

शोकसभा के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, कि वह काफी लोकप्रिय नेता थे, कुशल संगठक थे, कार्यकर्ताओं में उनका प्रेम बहुत था और मेरे भाई जैसे थे. उनका निधन पार्टी और व्यक्तिगत तौर से मेरे लिए अपूर्ण क्षति है. इस दौरान उन्होंने घोषणा की, कि मेडिकल कॉलेज और बुरहानपुर जिला अस्पताल का नाम नंदकुमार सिंह चौहान के नाम पर होगा.

विधानसभा अध्यक्ष अन्य नेताओं के साथ शाहपुर के लिए रवाना

1 महीने से दिल्ली में थे भर्ती

सांसद नंदकुमार सिंह का निधन गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में मंगलवार को हुआ. नंदकुमार सिंह पिछले 1 महीने से दिल्ली में भर्ती थे. 11 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भोपाल के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. ज्यादा सीरियस होने की वजह से उन्हें मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. सांसद के निधन से खंडवा स्थित भाजपा कार्यालय में मातम पसरा रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details