भोपाल। गांधी चौपाल के जरिए कांग्रेस ने अपने बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता को सक्रिय करने की रणनीति तैयार की है. गांधी चौपाल में विधायक से लेकर निचले स्तर तक के कार्यकर्ता को सक्रियता से भाग लेने के निर्देश दिए गए हैं. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय मे हुई पार्टी पदाधिकारियों की बड़ी बैठक में कमलनाथ ने गांधी चौपाल में कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए हैं.
ग्रामीणों की समस्याओं पर होगी चर्चा :कमलनाथ ने कहा कि आगामी चुनावों को देखते हुए सभी अभी से कमर कसकर मैदान में उतर जाएं. कांग्रेस प्रदेश संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने बताया कि गांधी चौपाल में नुक्कड़ नाटक, खेती बाड़ी, पेयजल और सिंचाई के साधन, गांव की साफ-सफाई, स्वास्थ्य एवं शिक्षा की समस्या जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. गांधी चौपाल में कांग्रेस गांवों के धार्मिक स्थानों पर पूजन-पाठ भी कराएगी. गांधी चौपाल के दौरान हार-फूल से स्वागत और नारे लगाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.