भोपाल।मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. 13 फरवरी से 25 मार्च के बीच प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित होंगी, वहीं सैद्धांतिक परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 मार्च के बीच आयोजित की जाएंगी. फिलहाल टाइम टेबल घोषित नहीं किया गया है, एक माह के अंदर टाइम टेबल भी घोषित किया जाएगा. (MP Board Exam Date 2023) (MPBSE Board Exams)
MP Board Exam Date 2023: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान, जानिए एग्जाम डेट - MP Board Exam Date 2023
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है, हालांकि अभी टाइम टेवल नहीं रिलीज किया गया लेकिन बताया गया है कि 15 फरवरी से 20 मार्च के बीच परीक्षाएं संपन्न होंगी. (MPBSE 10th 12th Exam 2023 Date) (MPBSE Board Exam Date) (MP Board Exam Date 2023) (MPBSE Board Exams)
15 फरवरी से 20 मार्च तक होंगी परीक्षाएं:कोरोना के चलते बोर्ड परीक्षाओं पर अंकुश लग गया था और माध्यमिक शिक्षा मंडल को बोर्ड परीक्षाएं भी टालनी पड़ी थी, पिछली बार परीक्षाएं आयोजित की गई थीं तो उनमें भी बच्चों को कम समय मिला. ऐसे में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अभी से ही अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है, जिसके चलते बच्चे समय पर तैयारी कर सकें. बता दें कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित करते हुए कहा गया है कि 13 फरवरी से 25 मार्च के बीच प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित कराईं जाएंगी, वहीं सैद्धांतिक परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 मार्च के बीच होंगी. (MPBSE Board Exam Date)
इसलिए अभी से जारी की गईं तारीखे:माध्यमिक शिक्षा मंडल के पीआरओ मुकेश मालवीय के अनुसार, "फिलहाल यह तारीखें घोषित की गई है, अभी टाइम टेबल जारी नहीं किया गया है. 15 दिन से 1 माह के अंदर टाइम टेबल भी घोषित किया जाएगा, जिसके अनुसार बच्चों को पेपर देने होंगे. यह तारीखें इसलिए अभी से घोषित कर दी गई है, जिससे बच्चों को अपने एग्जाम की प्रिपरेशन करने में आसानी हो." (MPBSE 10th 12th Exam 2023 Date)