भोपाल।बीसीसीआई अंडर 19 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश ने कर्नाटक को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर खिलाड़ियों को बधाई दी है. शिवराज सिंह ने बेटियों का उत्साह बढ़ाते हुए उनकी खूब प्रशंसा की. सीएम ने कहा "मध्यप्रदेश की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम को बीसीसीआई ट्रॉफी जीतने पर हार्दिक बधाई. यह गौरव और प्रसन्नता के क्षण हैं. आपने अपने बेहतरीन खेल और श्रेष्ठ प्रदर्शन से मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया है. आप सबके स्वर्णिम भविष्य हेतु मेरी हार्दिक शुभकामनाएं."
कर्नाटक को हराकर जीती प्रतियोगिता:अहमदाबाद में खेली गई बीसीसीआई अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश में कर्नाटक को हरा दिया, जिसके बाद वह चैंपियन बन गई है. इस महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 130 रन बनाए थे, जवाब में कर्नाटक की टीम 111 रन पर ही सिमट गई.