भोपाल। अरब सागर से आ रही नमी के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी के साथ ही गरज चमक के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं. यह स्थिति 4 दिसंबर तक बने रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार इस बूंदाबांदी से (MP Winter Weather Alert) फसलों को फायदा होगा. इस बूंदाबांदी के बाद प्रदेस में ठंड बढ़ जाएगी.
मौसम बदला, बढ़ेगी ठंड
दिसंबर के शुरुआती दिनों में ही मध्य प्रदेश में ठंड अपना असर दिखाने लगी है. प्रदेश के कई जिलों में बूंदाबांदी के साथ ही गरज चमक के साथ बिजली चमकने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर में बनी नमी का यह असर है. (mp rainfall in many districts ) जिस वजह से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में यह स्थिति बनी है. मौसम विभाग के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा के अनुसार यह स्थिति 4 दिसंबर तक प्रदेश में बने रहने का अनुमान है. जिसके बाद 5 दिसंबर से ठंड तेज हो जाएगी. मिश्रा के अनुसार फिलहाल बारिश इतनी ज्यादा नहीं है. बूंदाबांदी के चलते फसलों को फायदा ही होगा . लेकिन अगर कुछ क्षेत्रों में जमकर बारिश होती है तो वहां नुकसान हो सकता है.
इन जिलों में हल्की बूंदाबांदी के साथ गरज चमक
भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर ,चंबल, इंदौर,उज्जैन संभाग के जिले, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह, सीधी और सिंगरौली जिले में हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज बौछारें आ सकती हैं.
इन जिलों में चेतावनी