भोपाल।मध्य प्रदेश में तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. हवा का रुख उत्तरी और उत्तर-पूर्वी होने से वातावरण में कुछ ठंडक भी बढ़ी है. बंगाल की खाड़ी से आ रही हवाओं में नमी की वजह से एमपी में बादल छाने लगेगें. एक-दो दिनों में मौसम फिर करवट लेगा. बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट समेत कई जिलों में बारिश की भी संभावना जताई गई है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास बना हुआ है. बीते 24 घंटे में नौगांव सबसे ठंडा रहा, यहां का तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया है.
कहां-कहां होगी बारिश ?
मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में मौसम में रूखापन रहा. रीवा और शहडोल संभागों के जिलों में तापमान में गिरावट रही. अगले 24 घंटों की बात करें तो बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है, लेकिन शुक्रवार यानी की आज तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. मौसम में ठंडक बढ़ेगी.