मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Weather Update Today: मौसम ने फिर ली करवट, शाम तक भोपाल में हो सकती है बारिश, जानें अपने जिले का हाल - एमपी में बादल छाए रहे

मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के आसपास बना हुआ है. शनिवार को भोपाल समेत कई जिलों में बारिश की भी संभावना जताई गई है. (MP Weather Update Today)

MP Weather Update Today
भोपाल में बारिश की संभावना

By

Published : Feb 19, 2022, 2:38 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. हवा का रुख उत्तरी और उत्तर-पूर्वी होने से वातावरण में कुछ ठंडक भी बढ़ी है. पाकिस्तान से आ रही हवाओं के साथ ही मध्यप्रदेश के कई जिलों में बादल छा रहे हैं. एक-दो दिनों में मौसम फिर करवट लेगा. एमपी के कई जिलों में बारिश की भी संभावना जताई गई है. भोपाल और आसपास के इलाकों में शाम तक बूंदाबांदी के आसार हैं. होशंगाबाद और पचमढ़ी समेत 8 जिलों में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं बारिश हुई. प्रदेश में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के आसपास बना हुआ है. (MP Weather Update Today)

कहां-कहां होगी बारिश ?
पचमढ़ी, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला और डिंडोरी में हल्की बारिश हुई. शनिवार शाम तक भोपाल समेत कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना है (today rainfall in Bhopal). इस कारण दिन में ठंडक रहेगी. साथ ही प्रदेश के कुछ और जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. रायसेन, छिंदवाड़ा, हरदा और बालाघाट में शाम तक मध्यम बारिश हो सकती है. इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही होशंगाबाद, नरसिंहपुर, बैतूल, भिंड, डिंडौरी, सिवनी, मंडला और देवास में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. हवा करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है.

जलवायु परिवर्तन किसानों के लिए बड़ी चुनौती, ईटीवी भारत पर कृषि एक्सपर्ट्स से जानें किसानों की समस्याओं के बारे में

वेस्टर्न डिस्टरबेंस से मौसम में बदलाव
देश के पश्चिमी हिस्से में एक बड़ा पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय हो गया है. इसकी वजह से अगले कुछ दिनों में कई राज्यों में बारिश का दौर शुरू हो सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में इसके सक्रिय होने की वजह से दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर एक चक्रवात बन गया है. इस चक्रवात की वजह से हवाओं का रुख बदल गया है. इन हवाओं के असर से न सिर्फ तापमान में वृद्धि होगी, बल्कि कई राज्यों में बारिश का भी अनुमान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details