भोपाल। मध्यप्रदेश में तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. हवा का रुख उत्तरी और उत्तर-पूर्वी होने से वातावरण में कुछ ठंडक भी बढ़ी है. पाकिस्तान से आ रही हवाओं के साथ ही मध्यप्रदेश के कई जिलों में बादल छा रहे हैं. एक-दो दिनों में मौसम फिर करवट लेगा. एमपी के कई जिलों में बारिश की भी संभावना जताई गई है. भोपाल और आसपास के इलाकों में शाम तक बूंदाबांदी के आसार हैं. होशंगाबाद और पचमढ़ी समेत 8 जिलों में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं बारिश हुई. प्रदेश में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के आसपास बना हुआ है. (MP Weather Update Today)
कहां-कहां होगी बारिश ?
पचमढ़ी, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला और डिंडोरी में हल्की बारिश हुई. शनिवार शाम तक भोपाल समेत कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना है (today rainfall in Bhopal). इस कारण दिन में ठंडक रहेगी. साथ ही प्रदेश के कुछ और जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. रायसेन, छिंदवाड़ा, हरदा और बालाघाट में शाम तक मध्यम बारिश हो सकती है. इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही होशंगाबाद, नरसिंहपुर, बैतूल, भिंड, डिंडौरी, सिवनी, मंडला और देवास में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. हवा करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है.