भोपाल।मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे में प्रदेश के सिवनी बालाघाट के आसपास के मंडला, निवाड़ी, ओरछा, छतरपुर और शिवपुरी में गरज के साथ तेज बौछारें जारी रहने की संभावना है. इसी के साथ टीकमगढ़, दतिया, रतनगढ़, श्योपुर, खजुराहो, डिंडोरी, भिंड, नरसिंगपुर, दमोह और सागर, विदिशा, हरदा, बैतूल, गुना, अशोकनगर, कटनी, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, मुरैना और ग्वालियर में हल्की बारिश पूर्व की तरह जारी रहेगी. इसके अलावा जिला शहडोल, जबलपुर संभाग के कई जिलों में वर्षा की गतिविधियां जारी रहेंगी. MP Weather Update, Rain Alert in MP
प्रदेश में जारी हुआ अलर्ट:मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव यानी 15 अगस्त से मानसून की गतिविधियों में तेजी आएगी और 18 अगस्त तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दाब के क्षेत्र के स्वतंत्रता दिवस के दिन तीव्र होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटो के लिए प्रदेश के 27 जिलों में भारी से अति बारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 7 संभागों में बिजली गिरने और चमकने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.