मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Weather Update Today एमपी मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट, 15 अगस्त के दिन इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल - मध्य प्रदेश में आज होगी बारिश

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में 15 अगस्त से 18 अगस्त तक तेज बारिश होने की संभावना जताई है. इसी के साथ एमपी के कई संभाग और जिलों में बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. MP Weather Update, Rain Alert in MP

MP Weather Update Today
एमपी बारिश का अलर्ट

By

Published : Aug 14, 2022, 7:24 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे में प्रदेश के सिवनी बालाघाट के आसपास के मंडला, निवाड़ी, ओरछा, छतरपुर और शिवपुरी में गरज के साथ तेज बौछारें जारी रहने की संभावना है. इसी के साथ टीकमगढ़, दतिया, रतनगढ़, श्योपुर, खजुराहो, डिंडोरी, भिंड, नरसिंगपुर, दमोह और सागर, विदिशा, हरदा, बैतूल, गुना, अशोकनगर, कटनी, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, मुरैना और ग्वालियर में हल्की बारिश पूर्व की तरह जारी रहेगी. इसके अलावा जिला शहडोल, जबलपुर संभाग के कई जिलों में वर्षा की गतिविधियां जारी रहेंगी. MP Weather Update, Rain Alert in MP

एमपी मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट

प्रदेश में जारी हुआ अलर्ट:मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव यानी 15 अगस्त से मानसून की गतिविधियों में तेजी आएगी और 18 अगस्त तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दाब के क्षेत्र के स्वतंत्रता दिवस के दिन तीव्र होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटो के लिए प्रदेश के 27 जिलों में भारी से अति बारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 7 संभागों में बिजली गिरने और चमकने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.

MP Heavy Rain अचानक बढ़ा नदी का जलस्तर, नहाने गए 2 युवक बीच धार पर फंसे, रेस्क्यू जारी

यहां बरसेंगे बादल: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के सभी जिला एवं संभागों में वर्षा का दौर जारी रहेगा, और सभी संभागों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. प्रदेश के 5 संभागों और 5 जिलों में भारी से अति भारी बारिश के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर, नर्मदापुरम और चंबल संभाग के साथ पन्ना, छतरपुर, दमोह, सागर और सीहोर जिलों में भारी से अति भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं रीवा, सागर, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, भोपाल और शहडोल में बिजली गिरने और चमकने के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details