मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

एमपी में गर्मी से हाहाकार: खजुराहो और नौगांव में तापमान 45 डिग्री पहुंचा, गर्मी से तप रहा नर्मदापुरम, आज बौछारें पड़ने के आसार - एमपी में बारिश के आसार

मध्यप्रदेश में गमी का सितम जारी है. मंगलवार को प्रदेश में सबसे अधिक 45 डिग्री सेल्सियस तापमान खजुराहाे, नौगांव में दर्ज किया गया. वहीं नर्मदापुरम में तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. जो इस सीजन एवं पिछले 10 वर्षों में सबसे अधिक रहा. मौसम विशेषज्ञों ने बुधवार से ग्वालियर, सागर, उज्जैन संभागाें के जिलाें में बौछारें पड़ने की संभावना जताई है.

Temperature rise in MP
एमपी में गर्मी से हाहाकार

By

Published : Apr 20, 2022, 10:18 AM IST

भोपाल/नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश में तापमान फिर बढ़ने लगा है. बढ़ती गर्मी के चलते लोगों का घरों से निकलना दुश्वार हो गया है. सीजन में पहली बार रात का पारा 29 डिग्री के करीब पहुंचा है. मंगलवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान खजुराहाे, नौगांव एवं नर्मदापुरम में दर्ज किया गया. नौगांव, नर्मदापुरम, रतलाम एवं सागर में लू भी चली. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बुधवार से ग्वालियर, सागर, उज्जैन संभागाें के जिलाें में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं गुरुवार-शुक्रवार काे भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है. (MP weather report) (Temperature rises in MP)

चार बड़े शहरों का तापमान:बुधवार सुबह 9 बजे राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा. इंदौर का 30, ग्वालियर का 33 और जबलपुर का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, वर्तमान में पश्चिमी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है. एक ट्रफ लाइन भी मध्य प्रदेश के उत्तर पश्चिमी हिस्से से गुजर रही है, जिसके असर से राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहे, लेकिन गर्मी लोगों को झुलसाती रही.

गर्मी से तप रहा नर्मदापुरम

खजुराहो और नौगांव में पारा 45 डिग्री सेल्सियस:मंगलवार को मध्यप्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. जबकि सबसे अधिक 45 डिग्री सेल्सियस तापमान खजुराहाे, नौगांव में रहा. नर्मदापुरम में तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. जो इस सीजन एवं पिछले 10 वर्षों में सबसे अधिक रहा. नर्मदापुरम में गर्मी और लू के कारण लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं. बाहर ये स्थिति है कि दोपहर के वक्त सड़कें सूनी दिखाई दे रही हैं. दिन के अलावा नर्मदापुरम में रातों में भी गर्मी पड़ रही है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री दर्ज हुआ.

MP weather update: एमपी में झुलसाने वाली गर्मी: खजुराहाे और नौगांव में पारा 44 डिग्री पर पहुंचा, जानिये कब मिलेगी गर्मी से राहत

तप रहा हिल स्टेशन पचमढ़ी: नर्मदापुरम में एक सप्ताह से तापमान में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. पारे में उछाल आने से गर्मी फिर से बढ़ गई है. और गर्मी से लू का प्रभाव भी बढ़ रहा है. लू और गर्म हवाओं के चलते गर्मी का असर हिल स्टेशन पचमढ़ी में भी देखने को मिल रहा है. गर्मी से पचमढ़ी तप रहा है. दिन का तापमान 35 से 36 डिग्री तक पहुंच रहा है. जबकि रात का तापमान भी 22 डिग्री तक पहुंच चुका है. 24 घंटे में 3 डिग्री रात का तापमान बढ़ा है. एक रात पहले 19 डिग्री रात का तापमान दर्ज हुआ था.

अप्रैल के पहले हफ्ते में थी भीषण गर्मी: इससे पहले अप्रैल के पहले हफ्ते में प्रदेश में गर्मी के तेवर काफी तीखे थे. कई जिलों में तेज धूप लोगों को झुलसा रही थी. नौगांव में जहां तीव्र लू चली, वहीं रीवा, सतना, सीधी, उमरिया, छिंदवाड़ा, जबलपुर, खजुराहो, टीकमगढ़, सागर, दमोह, भोपाल, राजगढ़, रतलाम, ग्वालियर, दतिया एवं गुना जिलों में लू चलने से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा.

सामान्य रहेगा मानसून: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मानसून को लेकर पहले ही भविष्‍यवाणी कर दी है. विभाग ने कहा कि इस साल दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान देश में सामान्य बारिश होने की संभावना है. जून से सितंबर के बीच 868.6 मिमी. बारिश होने के आसार हैं. निजी एजेंसी ने भी ‘सामान्‍य’ मानसून की बात कही है. उसके मुताबिक सामान्‍य बारिश की 65 प्रतिशत उम्‍मीद है. बारिश भारत के कृषि क्षेत्र के लिए अच्‍छा संकेत है. (MP weather update) (Temperature rises in MP) (Khajuraho Nowgong temperature reached 45 degrees Celsius)

ABOUT THE AUTHOR

...view details