भोपाल/नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश में तापमान फिर बढ़ने लगा है. बढ़ती गर्मी के चलते लोगों का घरों से निकलना दुश्वार हो गया है. सीजन में पहली बार रात का पारा 29 डिग्री के करीब पहुंचा है. मंगलवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान खजुराहाे, नौगांव एवं नर्मदापुरम में दर्ज किया गया. नौगांव, नर्मदापुरम, रतलाम एवं सागर में लू भी चली. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बुधवार से ग्वालियर, सागर, उज्जैन संभागाें के जिलाें में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं गुरुवार-शुक्रवार काे भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है. (MP weather report) (Temperature rises in MP)
चार बड़े शहरों का तापमान:बुधवार सुबह 9 बजे राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा. इंदौर का 30, ग्वालियर का 33 और जबलपुर का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, वर्तमान में पश्चिमी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है. एक ट्रफ लाइन भी मध्य प्रदेश के उत्तर पश्चिमी हिस्से से गुजर रही है, जिसके असर से राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहे, लेकिन गर्मी लोगों को झुलसाती रही.
खजुराहो और नौगांव में पारा 45 डिग्री सेल्सियस:मंगलवार को मध्यप्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. जबकि सबसे अधिक 45 डिग्री सेल्सियस तापमान खजुराहाे, नौगांव में रहा. नर्मदापुरम में तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. जो इस सीजन एवं पिछले 10 वर्षों में सबसे अधिक रहा. नर्मदापुरम में गर्मी और लू के कारण लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं. बाहर ये स्थिति है कि दोपहर के वक्त सड़कें सूनी दिखाई दे रही हैं. दिन के अलावा नर्मदापुरम में रातों में भी गर्मी पड़ रही है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री दर्ज हुआ.