भोपाल। मध्य प्रदेश में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. राजधानी सहित पूरे मध्यप्रदेश में कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले 10 दिन तक बारिश का हैवी अलर्ट जारी किया है. इधर इंदौर में सुबह से बादल छाए हैं. सुबह 7.30 बजे पारा 24 डिग्री तक पहुंच गया. इंदौर में इस मानसून सीजन में अब तक 227.2 मिमी वर्षा हो चुकी है. वहीं समस्त प्रदेश में बिजली गिरने से दो दिन में 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग ने एडवायजरी करते हुए बारिश के दौरान पेड़ों के नीचे खड़े नहीं होने की सलाह दी है.
बारिश का अलर्ट:मौसम विभाग (MP Meteorological Department) के अनुसार, दो सिस्टम एक्टिव होने से अगले 10 दिन में पूरा प्रदेश तर-बतर हो जाएगा. भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम (होशंगाबाद) संभाग में भारी बारिश के आसार जताए हैं. वहीं आज शनिवार को इंदौर संभाग के आलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, देवास, बुरहानपुर, खंडवा व बड़वानी में भारी वर्षा होने की भी संभावना है.
कहां कितनी हुई बारिश:शुक्रवार काे उमरिया सबसे ज्यादा भीगा. यहां 30, छिंदवाड़ा में 22, बालाघाट-पाला में 16.5, नर्मदापुरम-पचमढ़ी में 15, गुना - आरोन में 10.5, शिवपुरी-पिपरसमा में 10, अशोकनगर-आंवरी में 8, मंडला सिटी में 6, भोपाल में 5.2, गुना में 3, सतना में 2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. जबकि कई जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी और हल्की बौछारें पड़ीं. कई इलाकों में गर्मी ने लोगों को परेशान किया.