मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Weather Update: आज भोपाल, इंदौर सहित कई संभागों में बारिश की संभावना, बिजली चमकने और गिरने का अलर्ट जारी - एमपी हिंदी न्यूज

मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल सहित मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में आज शनिवार को बारिश की संभावना जताई है. शहडोल, भोपाल, नर्मदापुरम एवं ग्वालियर संभागों बिजली चमकने और गिरने का भी अलर्ट जारी किया है. (MP Weather Update) (Rain Alert in MP)

Rain Alert in MP
मध्यप्रदेश में बारिश की संभावना

By

Published : Aug 6, 2022, 7:49 AM IST

Updated : Aug 6, 2022, 9:49 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो गया है. आज शनिवार काे भाेपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम संभागाें के जिलाें में बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबित 8 अगस्त से प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इधर राजधानी भोपाल में 11 अगस्त को गरज–चमक के साथ तेज बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. मौसम विज्ञानियाें के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से लगातार आ रही नमी के कारण प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं.

कहां कितनी हुई बारिश: पूरे मध्यप्रदेश में अब तक करीब 7 फीसदी से ज्यादा बारिश हो चुकी है. शुक्रवार काे इंदौर में 50, शिवपुरी में 23, गुना में 11, रतलाम में आठ, सागर में तीन, उज्जैन में दाे, नरसिंहपुर में दाे, मलाजखंड में 0.2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई. वहीं भोपाल में बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. यहां 16 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चली. सात अगस्त काे बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है. जिसका असर मध्य प्रदेश पर भी होगा.

मध्य प्रदेश में फिर से मानसून हुआ सक्रिय, भोपाल-इंदौर सहित कई जिलों में बारिश की शुरुआत

एमपी में बारिश का दौर शुरु: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून की गतिविधियों होने से बारिश का दौर शुरू हो गया है. वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ के साथ चक्रवातीय घेरा भी बन गया है और 7 अगस्त को नया सिस्टम बनने के संकेत हैं. जिससे बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी. मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश और सभी संभागों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं 11 जिलों में बिजली गिरने और चमकने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इंदौर में जलभराव कि स्थिति

इंदौर में जलभराव:इंदौर शुक्रवार देर रात जमकर बारिश हुई. तेज बारिश होने के कारण विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई. नगर निगम के अधिकारी जलभराव की स्थिति को दुरुस्त करने में ही जुटे हुए थे. लेकिन देर रात से जो स्थिति निर्मित हुई थी वह शनिवार अल सुबह तक वैसी ही बनी रही. जिसके कारण रहवासी परेशान होते रहे तो वहीं कई जगह पर पार्किंग में खड़ी गाडियां और कार भी डूब गई. बताया जा रहा है कि देर रात जिस तरह से इंदौर में बारिश हुई उस से तकरीबन 7 इंच बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है जो अभी तक की सबसे बड़ी रिकॉर्ड तोड़ बारिश है.
(MP Weather Update) (Rain Alert in MP) (Rain Possibility in MP)

Last Updated : Aug 6, 2022, 9:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details