भोपाल। मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार 10 जुलाई को नया कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो रहा है, ऐसे में भोपल, ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर समेत कई जिलों में बारिश के आसार हैं. अरब सागर व बंगाल की खाड़ी की नमी के चलते इंदौर में आज और कल अच्छी वर्षा होने की संभावना है. वहीं एमपी के 16 जिलों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है, जिससे आम जनजीवन भी प्रभावित होगा. इसी के साथ 10 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है. (MP Weather Forecast)(MP Weather Update)
16 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी:मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार भोपाल, रायसेन, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, खरगोन, धार, बुरहानपुर, देवास, अशोकनगर, गुना, और शिवपुरी जिलों में कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. इस बारिश के बाद नदी-नालों में बाढ़ आने की भी संभावना है, जिसके तहत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी: अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, दमोह, जबलपुर और सागर में भारी बरसात की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा मौसम विभाग (MP Meteorological Department) के अनुसार, दो सिस्टम एक्टिव होने से अगले 10 दिन में पूरा प्रदेश तर-बतर हो जाएगा. इस दौरान लगभग पूरे मध्यप्रदेश पर बादल छाए रहेंगे एवं सभी जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश होगी.