भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरु हो गया है. पिछले 24 घंटे में एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश हुई है. मौसम विभाग ने सभी संभागों में गरज और चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. 12 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और ओलावृष्टि की आशंका जताई है. मौसम विभाग में ऑरेंज अलर्ट और 20 से ज्यादा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. 11 जिलों में मध्यम कोहरे की भी संभावना है.(orange yellow alert in most districts mp )
12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
जेट स्ट्रीम हवा चलने के कारण मध्य प्रदेश में उज्जैन, सागर, ग्वालियर संभागों में बारिश के साथ ओले भी गिर रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे की बात करें तो देर रात से ही भोपाल समेत आसपास के जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. शुक्रवार सुबह 8 बजे तक खजुराहो में 40 मिमी, टीकमगढ़ में 37, शाजापुर में 34.6 मिमी, ग्वालियर में 27.8 मिमी, सागर में 20 और भोपाल में 16.5 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है.
20 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभग के मुताबिक अगले 24 घंटो में सागर, रीवा, शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल, होशंगाबाद, भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं कहीं गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है . ग्वालियर-चंबल संभाग के साथ राजगढ़, विदिशा, आगर और शाजापुर जिलों में ओलावृष्टि के साथ बारिश होने की संभावना है. ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, उज्जैन, आगर, शाजापुर, भोपाल, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और सतना में कोहरा छाया रह सकता है.(thundering lighting rain next 3 days mp)