भोपाल। मध्यप्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने से वातावरण में ठंडक घुल गई. शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक सिवनी में 18, मलाजखंड में तीन, इंदौर में 0.2, छिंदवाड़ा में 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई. हालांकि राजधानी भोपाल में लोगों को उमस ने परेशान किया. आइए जानते हैं मैसम के ताजा हाल-
यहां हो सकती है बारिश:मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक नर्मदापुरम, जबलपुर और इंदौर में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा कहीं और बारिश होने की संभावना नहीं है. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस नौगांव में दर्ज किया गया. (Monsoon Update in MP)
नौगांव सबसे गर्म: शुक्रवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस नौगांव में रिकॉर्ड किया गया. प्रदेश के अधिकांश इलाकों में दिन का पारा 36 डिग्री के पार रहा. सिर्फ पचमढ़ी में सबसे कम 30 और बैतूल में 31 डिग्री रहा. भाेपाल का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री, इंदौर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री, जबलपुर का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री और ग्वालियर का अधिकतम तापमान 40.5 और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.