भोपाल।नौतपा में मध्यप्रदेश में गर्मी अपने चरम पर पहुंच गई है. भीषण गर्मी से पूरा मध्यप्रदेश तप रहा है. सुबह से ही लू के थपेड़े लोगों को हलाकान कर रहे हैं, जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. हालांकि, कई जगहों पर बादल छाए रहे और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ीं. मौसम विभाग का कहना है कि कुछ दिन तापमान में उतार-चढ़ाव के बना रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि केरल में पहुंचा सिस्टम मजबूत नहीं है. मानसून महाराष्ट्र पहुंचने के बाद मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगा. (MP weather report)
नौगांव में पारा 44 डिग्री के पार: मध्यप्रदेश में बुधवार को तेज धूप निकली. जिसके चलते अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी देखी गई. सबसे अधिक 44.6 डिग्री सेल्सियस तापमान नौगांव में दर्ज किया गया. बुधवार को राजधानी भाेपाल का अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इंदौर का अधिकतम तापमान 40.4, न्यूनतम 26.3 डिग्री, जबलपुर का अधिकतम तापमान 42.1, न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री और ग्वालियर का अधिकतम तापमान 44.3, न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा.