भोपाल।मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने आज भी एक नए वेदर सिस्टम एक्टिव होने की बात कही है. नए वेदर सिस्टम एक्टिव होने से मध्य प्रदेश के मौसम में फिर से एक बार बदलाव देखने को मिलेगा, जिसके कारण मध्यप्रदेश में बारिश का दौर अभी भी जारी रहेगा. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि इस वेदर सिस्टम से बहुत ज्यादा भारी मात्रा में बारिश की उम्मीद नहीं है, हल्की और मध्यम बारिश प्रदेश के काफी जिलों में होने की संभावना बनी रहेगी.MP Weather Update
24 घंटे तक मप्र में अलर्ट:मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में प्रदेश के 8 संभागों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं 32 जिलों में बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी जारी की है. इसमें रीवा, शहडोल, इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, सागर और रीवा संभाग में अनेक स्थानों और ग्वालियर और चंबल संभाग में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं दूसरी ओर शहडोल, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम और इंदौर संभाग के साथ उज्जैन, शाहजहांपुर और गुना और सागर जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने का अलर्ट जारी किया गया है.