भोपाल। मध्य प्रदेश में बादल छटने के साथ गर्मी तेज हो गई है. गर्मी से लोग एक बार फिर बेहाल नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने भी 19 मई तक भीषण गर्मी का अलर्ट जारी कर दिया है. 25 अप्रैल से प्रदेश में गर्म हवाएं चलेंगी. हालांकि, इंदौर और भोपाल समेत कुछ अन्य इलाकों में लू से राहत रहेगी. इन दिनों में पारा 45 डिग्री के पार जाने की संभावना है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि गुजरात, राजस्थान में तपिश बढ़ गई है. इस वजह से मध्य प्रदेश में भी गर्मी के तेवर तीखे होने लगे हैं.
खंडवा-खरगोन सबसे गर्म:मध्य प्रदेश में चटक धूप के साथ पारा तेजी से चढ़ने लगा है. शनिवार को राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 41 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं, न्यूनतम पारा 25.4 डिग्री रहा. खंडवा-खरगोन सबसे ज्यादा गर्म रहे. यहां पारा 43 डिग्री रहा. ग्वालियर और जबलपुर का तापमान भी 41 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, इंदौर में 40 डिग्री के नीचे ही पारा रहा है. यहां अधिकतम पारा 39.4 डिग्री और न्यूनतम पारा 22.4 डिग्री दर्ज किया गया. पचमढ़ी में सबसे कम गर्मी रही, यहां का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा.