मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Weather Report: खंडवा-खरगोन में पारा 43 डिग्री तक पहुंचा, 19 मई तक प्रचंड गर्मी का अलर्ट जारी

मध्य प्रदेश में गर्मी के तेवर तीखे हो गए हैं. शनिवार को प्रदेश में सबसे अधिक 43 डिग्री सेल्सियस तापमान खंडवा और खरगोन में दर्ज किया गया. पचमढ़ी में सबसे कम गर्मी रही. यहां का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने 19 मई तक भीषण गर्मी का अलर्ट जारी कर दिया है. (MP weather report) (Temperature rises in MP)

MP weather update
एमपी में गर्मी का कहर

By

Published : Apr 24, 2022, 9:11 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में बादल छटने के साथ गर्मी तेज हो गई है. गर्मी से लोग एक बार फिर बेहाल नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने भी 19 मई तक भीषण गर्मी का अलर्ट जारी कर दिया है. 25 अप्रैल से प्रदेश में गर्म हवाएं चलेंगी. हालांकि, इंदौर और भोपाल समेत कुछ अन्य इलाकों में लू से राहत रहेगी. ​इन दिनों में पारा 45 डिग्री के पार जाने की संभावना है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि गुजरात, राजस्थान में तपिश बढ़ गई है. इस वजह से मध्य प्रदेश में भी गर्मी के तेवर तीखे होने लगे हैं.

खंडवा-खरगोन सबसे गर्म:मध्य प्रदेश में चटक धूप के साथ पारा तेजी से चढ़ने लगा है. शनिवार को राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 41 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं, न्यूनतम पारा 25.4 डिग्री रहा. खंडवा-खरगोन सबसे ज्यादा गर्म रहे. यहां पारा 43 डिग्री रहा. ग्वालियर और जबलपुर का तापमान भी 41 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, इंदौर में 40 डिग्री के नीचे ही पारा रहा है. यहां अधिकतम पारा 39.4 डिग्री और न्यूनतम पारा 22.4 डिग्री दर्ज किया गया. पचमढ़ी में सबसे कम गर्मी रही, यहां का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा.

MP Weather Report: बादल छंटने से मध्यप्रदेश में बढ़ी गर्मी, सतना का दिन और सीधी की रात सबसे गर्म

चार बड़े शहरों का तापमान:रविवार 9 बजे राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा. इंदौर का 32, ग्वालियर का 31 और जबलपुर का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग का कहना है, दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश पर बने चक्रवात से विदर्भ होकर कर्नाटक तक एक टर्फ लाइन बनी हुई थी. अरब सागर से नमी मिलने के चलते प्रदेश में बादल छाए थे. लेकिन मौसम प्रणाली के समाप्त होने के कारण बादल छंटने लगे हैं और प्रदेश का तापमान बढ़ने लगा है.

सामान्य रहेगा मानसून: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मानसून को लेकर पहले ही भविष्‍यवाणी कर दी है. विभाग ने कहा कि इस साल दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान देश में सामान्य बारिश होने की संभावना है. जून से सितंबर के बीच 868.6 मिमी. बारिश होने के आसार हैं. निजी एजेंसी ने भी ‘सामान्‍य’ मानसून की बात कही है. उसके मुताबिक सामान्‍य बारिश की 65 प्रतिशत उम्‍मीद है. बारिश भारत के कृषि क्षेत्र के लिए अच्‍छा संकेत है. (MP weather update) (Mercury reaches 43 degrees in Khandwa Khargone)

ABOUT THE AUTHOR

...view details