मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Weather Update: एमपी में मौसम हुआ सुहावना, बारिश से लुढ़का पारा, आज कई जिलों में बारिश के आसार

शुक्रवार को हुई बारिश ने मध्यप्रदेश का मौसम सुहावना कर दिया. मौसम विभाग ने आज शनिवार को भी कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. विशेषज्ञों का बताया कि 13 जून से प्रदेशभर में प्री-मॉनसून पूरी तरह एक्टिव हो जाएगा और मॉनसून आने तक बना रहेगा. (MP Weather Update) (Mercury dropped rain in MP)

MP Weather Report
एमपी वेदर अपडेट

By

Published : Jun 11, 2022, 11:59 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने से वातावरण में ठंडक घुल गई है. शुक्रवार को खरगोन-राजगढ़ में आधे घंटे तक तेज बारिश हुई. जबकि खंडवा, छिंदवाड़ा, जबलपुर, दमोह में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. इधर राजधानी भोपाल सहित कई जगह बादल छाए रहे. जिससे गर्मी से बेहाल लोगों को कुछ राहत मिली. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आज शनिवार को भी इंदौर, भोपाल सहित अधिकतर जिलाें में बौछारें पड़ने के आसार हैं.

खजुराहाे, सीधी, नौगांव, रीवा सबसे गर्म:प्रदेश में सबसे अधिक 45 डिग्री सेल्सियस तापमान खजुराहाे, सीधी, नौगांव एवं रीवा में दर्ज किया गया. राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री रहा. जबलपुर में अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री, ग्वालियर में अधिकतम तापमान 44.4 और न्यूनतम पारा 31 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. शुक्रवार को इंदौर कम तपा. यहां का अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री रहा.

चार बड़े शहरों का तापमान: शनिवार सुबह 11:30 बजे राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा. ग्वालियर का 42 और जबलपुर का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहा. इंदौर का पारा 34 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम विभाग (MP Weather Department) के अनुसार, आज शनिवार से मौसम का मिजाज बदल जाएगा. बादल छाने के साथ हलकी बारिश होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक ने साथ ही यह भी बताया कि मध्यप्रदेश में गर्मी का असर सिर्फ दो दिन और रहेगा. 13 जून से पूरे प्रदेश में बारिश होने लगेगी.

MP Weather Report: मध्यप्रदेश को गर्मी से मिली थोड़ी राहत, आज भोपाल सहित कई जिलों में बारिश की संभावना

अरब सागर के ऊपरी भाग में बना चक्रवात: पिछले साल के मुकाबले इस बार प्री-मानसून की एक्टिविटी 10 दिन देरी से शुरू हुई है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अरब सागर में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है. जिसका असर मध्यप्रदेश में हुआ है. वहीं केरल में सक्रिय हुआ मानॅसून अब कोंकण सहित महाराष्ट्र के कई जिलों को कवर कर चुका है. उत्तर प्रदेश के मध्य में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है. इस चक्रवात से लेकर मणिपुर तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है.

(MP weather Report) (Rain possibility in mp today) (MP Weather Update) (Mercury dropped rain in MP) (khajuraho sidhi naugaon rewa faces headwave)

ABOUT THE AUTHOR

...view details