भोपाल। मध्यप्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने से वातावरण में ठंडक घुल गई है. शुक्रवार को खरगोन-राजगढ़ में आधे घंटे तक तेज बारिश हुई. जबकि खंडवा, छिंदवाड़ा, जबलपुर, दमोह में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. इधर राजधानी भोपाल सहित कई जगह बादल छाए रहे. जिससे गर्मी से बेहाल लोगों को कुछ राहत मिली. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आज शनिवार को भी इंदौर, भोपाल सहित अधिकतर जिलाें में बौछारें पड़ने के आसार हैं.
खजुराहाे, सीधी, नौगांव, रीवा सबसे गर्म:प्रदेश में सबसे अधिक 45 डिग्री सेल्सियस तापमान खजुराहाे, सीधी, नौगांव एवं रीवा में दर्ज किया गया. राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री रहा. जबलपुर में अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री, ग्वालियर में अधिकतम तापमान 44.4 और न्यूनतम पारा 31 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. शुक्रवार को इंदौर कम तपा. यहां का अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री रहा.
चार बड़े शहरों का तापमान: शनिवार सुबह 11:30 बजे राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा. ग्वालियर का 42 और जबलपुर का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहा. इंदौर का पारा 34 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम विभाग (MP Weather Department) के अनुसार, आज शनिवार से मौसम का मिजाज बदल जाएगा. बादल छाने के साथ हलकी बारिश होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक ने साथ ही यह भी बताया कि मध्यप्रदेश में गर्मी का असर सिर्फ दो दिन और रहेगा. 13 जून से पूरे प्रदेश में बारिश होने लगेगी.