भोपाल।मौसम विभाग ने भोपाल- इंदौर समेत प्रदेश के 37 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.राजधानी भोपाल में रविवार देर शाम से शुरू हुई बरसात ने भोपाल के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है, भोपाल की निचली बस्तियों में पानी भर गया है इसी के साथ सड़कों पर भी जलभराव के कारण जाम लगा हुआ है. इसी बीच मौसम खराब होने की वजह से भोपाल आने वाली तीन फ्लाइटों को इंदौर में लैंड कराया गया, इसके कारण राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों को फ्लाइटों का इंतजार करना पड़ रहा है, माना जा रहा है कि मौसम ठीक होने के बाद फ्लाइट का आवागमन शुरू होगा.(MP Weather Update) (Heavy Rain in MP) (MP high alert in many districts)
टूटा 17 साल का रिकॉर्ड: राजधानी में पिछले17 साल के सभी रिकॉर्ड टूट चुके हैं, ऐसा पहली बार हुआ जब जुलाई महीने में दो दिन लगातार 4.5 इंच से ज्यादा बारिश हुई है.फिलहाल भोपाल में रविवार रात से शुरू हुआ बारिश का दौर लगातार जारी है, बीती रात से ही बारिश की बूंदे शहर को भिगा रही हैं. मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही भोपाल सहित जबलपुर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी, जिसके बाद सुबह 7 बजे से 11 बजे तक शहर में दो इंच बारिश रिकाॅर्ड की गई. भारी बारिश से शहर की सड़के पानी से लबालब हो गई, वहीं कई निचले इलाकों में बारिश का पानी घरों तक में भर गया, जिससे लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा. भोपाल के अलावा विदिशा, नर्मदापुरम, रायसेन, जबलपुर, छिंदवाड़ा में भी जमकर बादल बरसे.
पेट्रोल पंप में भरा पानी:शहर के रेल्वे स्टेशन इलाके में बारिश के पानी की बेहतर निकासी न होने से पानी सड़कों पर जमा हो गया, साथ ही पेट्रोल पंप में भी बारिश का पानी भर गया जिसके बाद पेट्रोल पंप बंद करना पड़ा. उधर विदिशा में रात में भारी बारिश हुई, जहां साढ़े तीन घंटे में ही करीब 8 इंच बारिश हुई. भारी बारिश के चलते नर्मदा नदी के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क किया गया है, फिलहाल गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक "अभी तक किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. एसडीआरएफ को अलर्ट कर दिया गया है."