भोपाल। मध्य प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. कई जिलों में नदी नाले उफान पर आ गए हैं. निचली बस्तियों में पानी भर गया है. मध्यप्रदेश मौसम विभाग (Madhya Pradesh Meteorological Department) के अनुसार, वर्तमान में उत्तर पूर्व अरब सागर पर सुस्ष्ट निम्न दाब का क्षेत्र बना है, जो आगामी दिनों में ओमान की ओर बढ़ेगा. इसके असर से कई जिलों में अच्छी बारिश होगी. इधर मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना (MP Urban Body Elections Results) आज हो रही है. जिसे देखते हुए चुनाव आयोग ने रविवार को मौसम विभाग से बारिश और बाढ़ प्रभावित जिलों की जानकारी ली है.
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी: मध्यप्रदेश के मौसम विभाग ने आज रविवार को भोपाल समेत 19 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. भोपाल, ग्वालियर, श्योपुर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, राजगढ़, विदिशा, धार, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, गुना, बालाघाट, सिवनी, मंडला, सागर, दमोह, नर्मदापुरम और नरसिंहपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी भी दी है.
कहां हुई कितनी बारिश: मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान शनिवार सुबह साढे़ आठ बजे तक मलाजखंड में 89.2, रायसेन में 64.6, भोपाल में 63.3, नरसिंहपुर में 57, खंडवा में 36, मंडला में 33.8, पचमढ़ी में 25, ग्वालियर में 24.4, गुना में 23.4, जबलपुर में 19.3, नर्मदापुरम में 16.6, धार में 13.1, छिंदवाड़ा में 12.6, रतलाम में 11, दमोह में आठ, इंदौर में 6.7, बैतूल में 5.8, दतिया में 5.8, उज्जैन में 4.6, नौगांव में 3.6, सतना में 3.4, खजुराहो में तीन, सागर में तीन, खरगोन में 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुई.