मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Weather update: 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, चुनाव आयोग ने मौसम विभाग से बारिश और बाढ़ प्रभावित जिलों की ली जानकारी - चुनाव आयोग ने बारिश बाढ़ की जानकारी ली

मध्य प्रदेश में इन दिनों मानसून पूरी तरह एक्टिव है. मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव (MP Urban Body Elections Results) की मतगणना को देखते हुए चुनाव आयोग (Election Commission) ने मौसम विभाग से बारिश और बाढ़ प्रभावित जिलों की जानकारी ली है. मौसम विभाग ने आज रविवार को 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही जबलपुर सहित संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ अच्छी बारिश की संभावना जताई है.

MP Weather update
एमपी के 19 जिलों में बारिश का अलर्ट

By

Published : Jul 17, 2022, 9:59 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. कई जिलों में नदी नाले उफान पर आ गए हैं. निचली बस्तियों में पानी भर गया है. मध्यप्रदेश मौसम विभाग (Madhya Pradesh Meteorological Department) के अनुसार, वर्तमान में उत्तर पूर्व अरब सागर पर सुस्ष्ट निम्न दाब का क्षेत्र बना है, जो आगामी दिनों में ओमान की ओर बढ़ेगा. इसके असर से कई जिलों में अच्छी बारिश होगी. इधर मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की म​तगणना (MP Urban Body Elections Results) आज हो रही है. जिसे देखते हुए चुनाव आयोग ने रविवार को मौसम विभाग से बारिश और बाढ़ प्रभावित जिलों की जानकारी ली है.

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी: मध्यप्रदेश के मौसम विभाग ने आज रविवार को भोपाल समेत 19 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. भोपाल, ग्वालियर, श्योपुर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, राजगढ़, विदिशा, धार, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, गुना, बालाघाट, सिवनी, मंडला, सागर, दमोह, नर्मदापुरम और नरसिंहपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी भी दी है.

कहां हुई कितनी बारिश: मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान शनिवार सुबह साढे़ आठ बजे तक मलाजखंड में 89.2, रायसेन में 64.6, भोपाल में 63.3, नरसिंहपुर में 57, खंडवा में 36, मंडला में 33.8, पचमढ़ी में 25, ग्वालियर में 24.4, गुना में 23.4, जबलपुर में 19.3, नर्मदापुरम में 16.6, धार में 13.1, छिंदवाड़ा में 12.6, रतलाम में 11, दमोह में आठ, इंदौर में 6.7, बैतूल में 5.8, दतिया में 5.8, उज्जैन में 4.6, नौगांव में 3.6, सतना में 3.4, खजुराहो में तीन, सागर में तीन, खरगोन में 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुई.

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में 13 जिलों के लिए अलर्ट जारी, जबलपुर संभाग में 4 दिन अच्छी बारिश के आसार

एमपी में कई जगह बारिश ने मचाई तबाही: लगातार बारिश की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई है. सीहोर के इछावर में रपटे पर पानी का तेज बहाव होने से युवक बह गया. 9 घंटे में दो कि.मी सर्चिंग के बाद भी युवक नहीं मिला. खरगोनके कसरावद तहसील के ग्राम नावड़ातोडी़ नर्मदा किनारे बड़ी संख्या में छोटी-बड़ी मछलियां मरी पड़ी मिली, जिसे देखकर लोग चिंता में हैं. तो वहींछिंदवाड़ा की जाम नदी में 58 साल का एक व्यक्ति देखते-देखते ही बह गया. नर्मदापुरम जिले के इटारसी में हुई तेज‎ बारिश के कारण डोलरिया में हथेड़‎ नदी उफान पर आ गई है. आसपास के गांव में बाढ़ का पानी‎ भर गया है.

(MP Rain Update) (MP Weather Forecast) (MP Weather Update) (MP Heavy Rain) (Election Commission took information about rain and flood)

ABOUT THE AUTHOR

...view details