भोपाल। मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में उत्तर पूर्व अरब सागर पर सुस्ष्ट निम्न दाब का क्षेत्र बना है, जो आगामी दिनों में ओमान की ओर बढ़ेगा. इसके असर से इंदौर में शनिवार को मध्यम स्तर की बारिश और दक्षिण पश्चिमी मध्य प्रदेश के खंडवा, खरगोन, धार, उज्जैन व देवास में अच्छी बारिश होगी. मानसून द्रोणिका अरब सागर के निम्न दाब क्षेत्र से बंगाल की खाड़ी के निम्न दाब क्षेत्र तक बनी हुई हैं. इसके कारण इंदौर में अगले दो से तीन दिन तक लगातार बारिश का दौर जारी रहेगा.
मौसम को लेकर चेतावनी जारी: मध्यप्रदेश में अलग-अलग वेदर सिस्टम के एक्टिव होने से प्रदेशभर में झमाझम बारिश का दौर जारी है. वर्तमान में 3 वेदर सिस्टम एक्टिव है और अरब सागर से नमी मिल रही है. एमपी मौसम विभाग के अनुसार, आज शनिवार को 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. 48 घंटे बाद फिर मौसम के बदलने के आसार है.
इन जिलों के लिये जारी किया है अलर्ट: मध्यप्रदेश में मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के 13 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसमें शहडोल संभाग के साथ सिवनी, मंडला, बालाघाट, कटनी, सागर, दमोह, रायसेन, विदिशा, गुना और अशोकनगर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं सागर, जबलपुर, रीवा, और शहडोल संभागों में अधिकांश जगहों पर तो इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग में अनके स्थानों पर बारिश के आसार हैं. इसके अलावा जबलपुर संभाग में तीन से चार दिन अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं. शानिवार को जबलपुर सहित संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ अच्छी बारिश की संभावना जताई है.