भोपाल। मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार एक चक्रवाती तूफान रविवार 2 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी में प्रवेश करेगा. यह 4 से 5 अक्टूबर तक मध्य भारत में पहुंचेगा. इसके असर से 3 अक्टूबर को प्रदेश के पूर्वी हिस्से व 4 अक्टूबर को प्रदेश के सभी हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने व बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार यह मध्यप्रदेश में वर्षा का आखिरी दौर रहेगा.
मौसम विभाग की चेतावनी: बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम से चार अक्टूबर को वर्षा की संभावना है. मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में प्रदेश के 19 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है. जिसमें इंदौर संभाग के साथ विदिशा, रायसेन, बैतूल, हरदा, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बनने जा रहा है.