भोपाल। अरब सागर से नमी मिलने का सिलसिला कम होने से बादल धीरे-धीरे छंटने लगे हैं, जिसका असर मध्यप्रदेश में हुआ है. राज्य में तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है. शुक्रवार को पश्चिमी मध्य प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी देखी गई. जबकि पूर्वी मध्यप्रदेश में तापमान में कुछ कमी दर्ज की गई. मौसम वैज्ञानिकों ने शनिवार से दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने और पारा 40 डिग्री के पार पहुंचने की संभावना जताई है. वहीं रविवार से प्रदेश के कई जिलों में लू चलने की बात कही है. एमपी के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है और इसका असर भी दिख रहा है. हांलाकि राहत की बात यह है कि पिछले एक हफ्ते से राज्य के कई हिस्सों में पारा जो लगातार 45 डिग्री सेल्सियस पर टिका था अब नीचे गिर चुका है.
सतना का दिन और सीधी की रात सबसे गर्म:मध्यप्रदेश में चटक धूप के साथ पारा तेजी से चढ़ने लगा है. शुक्रवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य रहा. गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को धूप में तीखापन ज्यादा था. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को सीधी में सबसे गर्म रात रही. यहां 28.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं, सतना का दिन सबसे गर्म रहा. सतना में 43, सीधी में 42.8, उमरिया-दमोह में 42.5, रीवा 42, खजुराहो-नर्मदापुरम में 41.6, नौगांव-जबलपुर-मंडला में 41 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.