भोपाल।बंगाल की खाड़ी में मानसून आने का असर मध्यप्रदेश में भी हुआ है. तापमान में गिरावट आने से गर्मी से हैरान परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिली है. सबसे गर्म दिन नौगांव और सीधी में रहा. यहां तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं भोपाल का तापमान 42.7 डिग्री रहा. जबकि इंदौर तापमान 40.9 डिग्री, ग्वालियर में पारा 43.6 डिग्री दर्ज किया गया. आज बुधवार सुबह 7:30 बजे ही भोपाल का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 27 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर का 32 डिग्री सेल्सियस और ग्वालियर का 32 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
दो दिन नहीं गिरेगा तापमान:मौसम विभाग के मुताबिक, सीधी नौगांव दतिया में लू का प्रभाव रहेगा. हालांकि पिछले 24 घंटे में शहडोल, ग्वालियर संभाग के जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. बाकी संभागों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ. प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है. भोपाल में 19 और 20 फरवरी को तापमान में विशेष परिवर्तन दर्ज नहीं होगा.
भोपाल में बढ़ा तापमान:भोपाल में तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहा. यहां न्यूनतम तापमान 25.2 दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री कम रहा. सोमवार को जिन जगहों पर पारा 48 के पास चला गया था. वहां बंगाल की खाड़ी में मानसून आने के चलते मंगलवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम वैज्ञानिक पीके साहा (Meteorologist PK Saha) ने बताया कि 20 मई से बादल छाने से कहीं-कहीं बारिश होगी. प्री मानसून में पहली अच्छी बारिश के आसार 22 मई से 25 मई तक बने रहेंगे. इसका सबसे ज्यादा असर भोपाल, नर्मदापुरम उज्जैन और इंदौर के कुछ इलाकों में होगा.