भोपाल।बंगाल की खाड़ी में मॉनसून आने का असर मध्यप्रदेश में भी हुआ है. तापमान में गिरावट आने से गर्मी से हैरान परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिली है. कल गुरूवार को सबसे गर्म दिन खजुराहो में रहा. यहां तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों ने आज शुक्रवार काे इंदौर, हाेशंगाबाद, जबलपुर, भाेपाल संभाग में बारिश की संभावना जताई है.जबकि, शनिवार से पूरे प्रदेश में मॉनसून पूर्व की एक्टिविटी में तेजी आने की संभावना है. (MP weather update)
खजुराहो में पारा 44.8 डिग्री पहुंचा :प्रदेश में सबसे अधिक 44.8 डिग्री सेल्सियस तापमान खजुराहो में रिकॉर्ड किया गया. राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री रहा. जबलपुर में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30.3 डिग्री, ग्वालियर में अधिकतम तापमान 43.9 और न्यूनतम पारा 29.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इंदौर में सबसे कम गर्मी पड़ी. यहां का अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री रहा. शहर में दिन में पश्चिमी हवाएं अधिकतम 22 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलीं.
चार बड़े शहरों का तापमान:शुक्रवार सुबह 9:30 बजे राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहा. ग्वालियर का 38 और जबलपुर का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा. इंदौर का पारा 32 डिग्री तक पहुंच गया. इंदौर में आज अधिकतम तापमान 38 से 39 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग (MP Weather Department) का कहना है कि प्री-मानॅसून के मेहरबान होने के बाद लू और गर्मी से लोगों को और राहत मिल जाएगी. प्रदेश में मानॅसून 20 जून के बाद एंट्री ले लेगा.