भोपाल।मध्यप्रदेश से गर्मी की लगभग विदाई होने वाली है. प्री-मानसून की एंट्री से गर्मी के तेवर ठंडे पड़ गए हैं. नौतपा का भी प्रदेश में कोई खास असर नहीं दिख रहा है. सूरज के तेवर नरम पड़ने से तापमान में भी गिरावट आई है. नौतपा के तीसरे दिन यानी शुक्रवार को शहडोल में झमाझम बारिश हुई. वहीं कटनी, दमोह ग्वालियर, जबलपुर में कहीं-कहीं 1-1 मिमी बारिश हुई. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल गई. मौसम विभाग का कहना है कि केरल में मानसून आ चुका है. भोपाल में 15 जून के बाद मानसून आ सकता है.
ग्वालियर का पारा 41 डिग्री के पार:प्रदेश में नौतपा के तीसरे दिन शुक्रवार को दिन का तापमान 0.7 डिग्री लुढ़कर 40.2 डिग्री पर पहुंच गया. भाेपाल का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इंदौर का अधिकतम तापमान 38.0, न्यूनतम 25.4 डिग्री, जबलपुर का अधिकतम तापमान 39.3, न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री और ग्वालियर का अधिकतम तापमान 41.5, न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस रहा.
चार बड़े शहरों का तापमान:शनिवार सुबह 11 बजे राजधानी भोपाल का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 32 डिग्री, जबलपुर का 36 डिग्री और ग्वालियर का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग का कहना है कि जबलपुर, सागर, शहडोल, नर्मदापुरम भोपाल, ग्वालियर, चंबल और रीवा समेत 8 संभागों में 29 मई तक बारिश की संभावना है. प्री मानसून की बारिश का सबसे ज्यादा असर सागर और जबलपुर पर पड़ सकता है.