भोपाल। पूरी मध्यप्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. बीते 24 घंटे में राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है.भारी बारिश ने नदी-नालों को उफान पर ला दिया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. कई जगह गरज-चमक के साथ बिजली भी गिरने की संभावना है. नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर, जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है. इधर नर्मदापुरम के ऊपरी इलाकों में मूसलाधार बारिश के बाद तवा डैम के 11 गेट खोलना पड़े. 6 साल बाद यह पहला मौका है जब तवा के गेट जुलाई में ही खोलना पड़ गए, इससे पहले जुलाई 2016 में पानी छोड़ा गया था.
सीजन में अब तक 12.76 इंच बारिश: मध्यप्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को जमकर बादल बरसे. भोपाल में दिनभर रुक-रुक हुई बारिश के बाद रात को भी तेज पानी बरसा. सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक नरसिंहपुर में 26, पचमढ़ी में 23, मंडला में 20, गुना में 16, भाेपाल में 15, धार में आठ, इंदौर में 6.3, रतलाम में पांच, उज्जैन में तीन, नौगांव में तीन, सागर में दाे, खजुराहाे में दाे, बैतूल में एक मिलीमीटर वर्षा हुई. लगातार हो रही बारिश से प्रदेश की नदियां भी उफान पर हैं. मध्यप्रदेश में इस सीजन में अब तक 12.76 इंच बारिश हो चुकी है.
रेल यातायात बहाल:मध्य रेल नागपुर मंडल के इटारसी- बैतूल सेक्शन के बीच केरला रेलवे स्टेशन के पास रेलवे के डाउन ट्रैक पर पानी भरा जाने के कारण रेल यातायात ठप हो गया. रेलवे द्वारा कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया है. वही नई दिल्ली, चेन्नई जीटी एक्सप्रेस को इटारसी से डायवर्ट कर खंडवा लाइन से चेन्नई भेजा गया. इसके साथ ही सिकंदराबाद पटना एक्सप्रेस को कीरतरगढ़ स्टेशन पर रोका गया था. वहीं कुछ ट्रेनों को इटारसी एवं उसके आसपास के स्टेशनों पर रोका गया. इटारसी की ओर जाने वाली ट्रेनों को क्रोशन आर्डर के माध्यम से निकाला गया. रेल यातायात ठप होने से बैतूल जिले के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. (Water on track In Betul)